बडवानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो एवं अवैध रूप से सट्टा जुआ खेलन वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों एवं अवैध रूप से सट्टा जुआ खेलने वालो के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 28-04-2023 को बडवानी पुलिस टीम ने मुखबिर सुचना पर आशाग्राम रोड बालाजी कालोनी बडवानी से आरोपी- (1) भागीरथ पिता हिरालाल खेडे जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी नर्मदानगर थाना कुक्षी जिला धार (2) सतीश पिता राजु बामनिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी खदान मोहल्ला बडवानी (3) विरेन्द्र पिता हरिओम मधुकर जाति कहार उम्र 25 वर्ष निवासी नवलपुरा बडवानी को अवैध रूप से जुआ खेलते पकडा, जिनके कब्जे से 12500/- रुपये नगदी व 52 ताश पत्ते जप्त किये गये । आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 367/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । बडवानी व आसपास क्षैत्र में अवैध जुआ खेलने वोलों के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
बडवानी पुलिस ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया
दिनांक 23.04.2023 को फरियादी ने थाना बडवानी पर आकर सुचना दिया की उसकी नाबालिक लडकी को संदेही राहुल (परिवर्तित नाम) बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है सुचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 343/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमती रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में बालिका की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम ने अपहृत बालिका की सजगता से तलाश किया व अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, मुखबीर सुचना पर दिनांक 27.04.2023 को अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया । साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया ।
इनकी रही विशेष भूमिका-
निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि कविता कनेश, सउनि राकेश सागौरे प्रआर 287 प्रशांत मिश्रा, आर 254 दीपक, आर 295 पवन का योगदान सराहनीय रहा है ।
