बड़वानी / पुलिस ने गैंग बनाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अवैध रूप से आरटीओ बैरियर से वाहनों को पास कराने वाले नौ आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित लंबे समय से संगठित होकर अपराध कर रहे थे। बड़वानी पुलिस ने चार टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर दी। दबिश और गैंग के सरगना मोहम्मद हुसैन तथा सद्दाम अंसारी सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि लंबे समय से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी बड़वानी में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो कि कूट रचित दस्तावेज तैयार करता है। इसके जरिये वाहनों को बैरियर से पास करवाता है।
इस पर पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया गया। चार टीमें बनाई गई। एक टीम डीएसपी अजाक कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में, दूसरी टीम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के नेतृत्व में, तीसरी टीम टीआई सेंधवा ग्रामीण अनोख सिंधिया के नेतृत्व में एवं चौथी टीम थाना प्रभारी नागलवाड़ी सोनल सिसोदिया के नेतृत्व बनाई गई। चारों टीमों ने 48 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।
लैपटाप, प्रिंटर व अन्य सामान जब्त
पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ा और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, लैपटाप, प्रिंटर जब्त किए। थाना नागलवाड़ी पर केस दर्ज अनुसंधान में लिया गया। आरोपितों के बैंक खातों एवं संगठित अपराध में सृजित अवैध संपत्ति की जानकारी ली जा रही है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
गैंग के सरगना आरोपित मोहम्मद हुसैन और सद्दाम अंसारी ट्रक वालों से संपर्क करते थे कि किन-किन ट्रक वालों के पास दस्तावेज नहीं हैं। उनकी लिस्ट बनाकर टीम नंबर-दो को देते और वह लैपटाप और फोन की मदद से उनके कूट रचित दस्तावेज बनाती थी। टीम नंबर तीन दस्तावेज तैयार करके ट्रक वालों को देती थी। टीम नंबर चार इन दस्तावेजों के आधार पर ट्रक बैरियर से पास हो जाते तो वह बैरियर की दूसरी तरफ इन ट्रक ड्रायवरों से पैसा वसूलती थी। इन गतिविधियों को संचालित करने के लिए इस गिरोह ने बैरियर के डाकू नामक वाट्सएप ग्रुप बनाया था।
इन आरोपितों को किया गिरफ्तार
सद्दाम अंसारी पुत्र खालिद अंसारी मुसलमान निवासी मोतीबाग सेंधवा, वसीम पुत्र निजाम भुट्टो निवासी बालसमुद, अजय पुत्र जगन्नाथ राठौड़ निवासी झंडा चौक ओझर, मोहम्मद हुसैन पुत्र कासम मुसलमान निवासी ओझर, फारुख पुत्र शाबिर बेग मुसलमान निवासी मैकेनिक नगर सेंधवा, सतीश पुत्र दिनेश अलावा निवासी ओझर, कामता प्रसाद पुत्र नत्थू साहू निवासी बालसमुद, जगदीश पुत्र महादेव पटेल कुरमी निवासी निम्बार्क कालोनी सेंधवा, लखन पुत्र प्रकाश राणे निवासी पटेल नगर सेंधवा को गिरफ्तार किया गया।
जीजा ही निकला साले का हत्यारा, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

बड़वानी / पाटी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एक जीजा ही उसके साले का हत्यारा निकला। उसने पत्थर से कुचलकर साले को मौत के घाट उतारा। थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश किया गया। पाटी पुलिस के अनुसार आरोपित जगन पुत्र रतनीया बारेला निवासी ग्राम वलन को गिरफ्तार किया गया है।
यह है पूरा मामला
पाटी थाना प्रभारी आरके लौवंशी के अनुसार 28 अप्रैल को पुलिस थाना पाटी पर सूचना प्राप्त हुई की भाया उर्फ निलेश पुत्र केंटा सोलंकी निवासी पाटी का शव खून से लथपथ होकर जनपद पंचायत कार्यालय पाटी के पीछे नाले में पड़ा है।
सूचना पर मर्ग पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी पाटी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना स्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपरेखा यादव को मौके पर रवाना किया गया।अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मामला पृथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया जिनके द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा मौके से भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक भाया के शव का पीएम करवाया जाकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें डाक्टर द्वारा मृतक भाया की मृत्यु सिर में गंभीर चोट से होने से बताया। प्रकरण में थाना पाटी पर अज्ञात आरोपित के विरूध्द का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनदहाड़े हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला अंधे कत्ल का सनसनीखेज होने से पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए जिसके पालन में थाना पाटी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। अज्ञात आरोपित की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई।
पुलिस टीम को सूचना मिली की मृतक भाया उर्फ निलेश बारेला अपने जीजा जगन पुत्र रतनीया बारेला निवासी वलन के साथ अंतिम बार देखा गया था। जीजा साले के बीच संबध अच्छे नहीं थे। घटना दिनांक को जीजा साले के बीच आपसी विवाद होने की बात पता चली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपित जगन को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया। उससे गहन पूछताछ की गई।आरोपित जगन पुलिस टीम को कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करने लगा। किंतु पुलिस टीम द्वारा आरोपित जगन से मनोवैज्ञानिक तरीके से लगातार पूछताछ कर एक के बाद एक कई सवाल किए। जिस पर आरोपित जगन अपने ही जवाबों में उलझता चला गया और अंतत: आरोपित जगन द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया।
यह था हत्या का कारण
आरोपित जगन ने बताया कि मृतक भाया रिश्ते में उसका साला लगता था। आरोपित जगन की पत्नी पिछले दो माह से अपने मायके में रह रही थी जिसे अपने घर ले जाने के लिए वह कई बार अपने ससुराल गया किंतु मायके वाले उसकी पत्नी को उसके ससुराल नहीं भेज रहे थे।आरोपित जगन को शंका थी कि आरोपित का साला भाया उसकी पत्नी को उसके साथ आने नहीं दे रहा है। जिस कारण से जगन अपने साले भाया से रंजिश रखता था। 28 अप्रैल को दोपहर में मृतक भाया व आरोपित जगन दोनों मोरिया फलिया शादी कार्यक्रम में मिले थे। जहां दोनों के बीच आरोपित की पत्नी को लेकर वाद विवाद हुआ था। भाया शराब के नशे मे होने से आरोपित द्वारा मौके का फायदा उठाकर मृतक को शादी कार्यक्रम से अपने साथ खींचकर पास के सुनसान नाले में लेकर गया और वहां पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर घटना स्थल लेकर गई और उसकी निशादेही पर हत्या के सीन को पुन: रिक्रियेट कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकृष्ण लौवंशी, केशव यादव, जगदीश बांसले, जीवन चांदौरे, नंदूकुमार चौहान, प्रधान आरक्षक बलवीरसिह आदि की भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद ने पुलिस कंट्रोल रूम बड़वानी में पुलिस समर कैंप का किया शुभारंभ

बड़वानी / दिनांक 01.05.2023 सोमवार को पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस समर कैंप का पुलिस कंट्रोल रूम बड़वानी में शुभारंभ किया l

पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल की सराहनीय पहल है l जिसमें सभी जिला पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 01.05.2023 से 15.05.2023 तक जितने भी पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारी है उनके बच्चों के लिए पुलिस समर कैंप का आयोजित किया जाए l इसी तारतम्य में जिला बड़वानी पुलिस द्वारा भी समर कैंप का शुभारंभ किया गया l इसमें दोनों प्रकार की गतिविधियां इनडोर और आउटडोर पर फोकस किया जाएगा l इनडोर एक्टिविटी में ड्राइंग पेंटिंग डांसिंग रंगोली, मेहंदी और आउटडोर में जितने भी स्पोर्ट्स व एथलेटिक्स पर फोकस किया जाएगा l सभी रिसोर्स पर्सन जो अवेलेबल है उन्हें चिन्हित कर लिए गया हैं l 15 दिन बच्चों को बच्चों में जो दक्षता-कुशलता है किसी भी गतिविधि से संबंधित एक्टिविटी से अवगत कराया जाएगा l इसके अलावा कैरियर काउंसलिंग, चेकअप आदि से संबंधित चीजें भी करवाई जाएगी l पुलिस समर कैंप में 150 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं lआने वाले दिनों में और भी संख्या बढ़ने की संभावना हैl
पुलिस समर कैंप समारोह में जिला बड़वानी के समस्त राजपत्रित अधिकारी/समस्त थाना प्रभारीगण पुलिस परिवार के पुलिस अधिकारी कर्मचारी व बच्चे 300 संख्या में उपस्थित रहेl
पुलिस थाना जुलवानिया द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 06 घंटे के भीतर धर दबोचा ।

जुलवानिया / दिनांक 30.04.2023 को फरियादी रितेश पिता देवीसिंह मण्डलोई उम्र 32 निवासी भुलगाँव ने थाना आकर बताया की आज बडवानी से अपने घर ग्राम भुलगाँव जा रहा था तब रोझानी नर्सरी के पास एक सफेद कलर की अपाचे मोटर सायकल पर तीन अज्ञात लड़के बैठे थे। जिन्होने ने मुझे ओवर टेक कर रोका ओर मेरी मोटर सायकल की चाबी निकाल ली तीनो ने मेरे जेब में रखा एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 8000 रुपये व मेरा पर्स छिन लिया जिसमें 500 रुपये व आधार कार्ड था उसके बाद मेरी मोटर सायकल की चाबी फेककर जुलवानिया की तरफ भाग गये । फरियादी द्वारा लूट की रिपोर्ट करने पर थाना जुलवानिया में अपराध क्रमांक 144 /23 धारा 392 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l
मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गहलोद द्वारा लूट की गंभीरता को देखते हुए अपने निर्देशन मैं एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक़.श्री आर.डी प्रजापति एवं एसडीओपी राजपुर श्री रोहीत अलावा के मार्गदर्शन मे अज्ञातआरोपियों की तत्काल पतारसी हेतु पुलिस थाना जुलवानिया की टीम गठित की ।जुलवानिया पुलिस व्दारा वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये टिम बनाकर नाकाबंदी कर तलास करते लुट करने वाले तीनों आरोपियों 1.शिवराम पिता ग्यारसिंह बघेल उम्र 22 साल जाति भिलाला निवासी रणगाँव रोड़ नाथुफल्या थाना राजपुर जिला बडवानी, 2..दिलीप पिता छगन उम्र 21 साल निवासी बीजापुरी थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी 03 ..मुकेश पिता खुमसिंग उम्र 21 साल निवासी ग्राम मोरदड़ थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी को पकड़ा जिनके कब्जे से फरियादी से लूटा हुआ रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 8000 रुपये व 500 रुपये व फरियादी का आधार कार्ड जप्त किया कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
विशेष भूमिका –
01.उनि आर. आऱ. चौहान ,02.सउनि संजय कुमरावत ,03.प्रआर. 429 ईसराम चौहान 04.प्रआर. 267 जयपाल मण्डलोई , 05.आर. 22 अरविन्द यादव 06.आर 209 अमजद पठान
थाना सेंधवा शहर पुलिस ने अपह्रत नाबालिग बालिका को 24 घंटे में ढूंढ कर परिजन को सुपुर्द कर उनके मायूस चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
सेंधवा / दिनांक 28.04.2023 को फरियादी ने थाना आकर सुचना किया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण ले गया हैं । नाबालिग 13 वर्षीय लड़की का अपहरण का मामला होने से एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा संवेदनशीलता और गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव को निर्देषित किया जो टी आई द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे तत्काल पुलिस टीम बनाकर अपह्रता की तलाश की गई ।
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अपह्रता की तलाश अपना मुखबीर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा पुलिस थाना सायबर को भी सुचना देकर तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अपह्रता की तलाश करते पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.04.2023 को अपह्रता के इंदौर में होने की सुचना प्राप्त होने पर टीम तत्काल इंदौर पहुंची तथा नाबालिग अपह्रता को 24 घंटे की भीतर दस्तयाब किया ।नाबालिक अपह्रता को दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ की जा रही हैं, नाबालिग बालिका से पूछताछ में उसने बताया कि एक 16 वर्षीय लड़के से दोस्ती थी और उसके कहने पर मैं इंदौर उसके घर चली गई थी और एक दिन लडके के घर रुकी थी इस आधार पर पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग अपचारी बालक के साथ उसकी मां अलका पिता संतोष भालेकर जाति हरिजन उम्र 35 साल निवासी मिया भाई की चाल छावनी इंदौर थाना संयोगिता गंज को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है । नाबालिक लड़की के अपहरण के बाद से ही परिजन मानसिक रूप से काफी परेशान थे । पुलिस ने बालिका को ढूंढ कर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लाई तथा मानसिक परेशानी दूर की । बालिका के परिजनों ने थाना सेंधवा शहर पुलिस का धन्यवाद अदा किया ।
टीम मे शामीलः– निरीक्षक राजेश यादव, उप निरी. त्रिवेणी राजपुत, सउनि दिलीप मुवेल, सउनि संजय पाटीदार, आर. 591 निरज डांगरे, म.आर. 609 वंदना आकाश, आर. 639 विनोद पाटीदार एवं सायबर थाना बड़वानी से उनि रितेश खत्री, प्र.आर. योगेश पाटील, आर. मडिया, आर. विशाल एवं थाना संयोगितागंज इंदौर से आर. रिंकु एवं समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
बडवानी पुलिस ने 24 घंटे में किया दो अपहृत बालिका को दस्तयाब
बडवानी / दिनांक 29.04.2023 को बडवानी निवास सुचनाकर्ता ने थाना बडवानी पर आकर रिपोर्ट किया की उसकी दो नाबालिक लडकीयों को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है सुचना पर पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 370/2023 व 371/2023 धारा 363 भादवि के पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने मामले को उच्च प्राथमिकता में लेकर बालिकाओं की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया एवं थाना प्रभारी बडवानी सोनू सिटोले को प्राथमिकता से तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में बालिकाओं की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम ने सगनता से अपहृत बालिकाओं को तलाश किया गया व अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया,साथ ही तकनिकी शाखा की मदद ली गई । तकनिकी शाखा की मदद से दिनांक 30.04.2023 को अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस की तत्तपरता व कार्यवाही की प्रशंसा की है ।
विशेष भूमिकाः-
निरीक्षक सोनू सिटोले,उनि रितेश खत्री, सउनि विक्रम किराडे,प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 180 योगेश पाटील, आर 407 संदेश , आरक्षक अरुण, आरक्षक विशाल, आरक्षक अर्जुन, म.आर. 03 रश्मि डावर
थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर 02 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

सेंधवा / दिनांक 30.04.2023 को को फरियादी राकेश बैरागी पिता कैलाश बैरागी निवासी ग्राम धरोला नलखेड़ा जिला आगर मालवा द्वारा थाना सेंधवा ग्रामीण पर उपस्थित होकर आरोपी अनार सिंह पिता भाव सिंह सोलंकी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम वाक्या थाना सेंधवा ग्रामीण,रूमाल सिंह उर्फ रामा पिता किशन कनोजे उम्र निवासी रिलावटी थाना सेंधवा ग्रामीण,मुस्ताक उर्फ सोनू पिता तय्यब सैयद मान निवासी शिरपुर महाराष्ट्र के विरुद्ध शादी का झांसा देकर 02 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 333/2023 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण आरोपी अनार सिंह, रूमाल सिंह उर्फ रामा,मुस्ताक उर्फ सोनू के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामला रुपए ठगी संबन्धित होने पर मामले में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण अनोख सिंह सिंह सिंधया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा मामले के तीनों आरोपियों को मुखबिर सूचना पर गिरफतार कर ठगी के नगदी 52 हजार रुपए जप्त किए गए हैं। जिन्हे आज पी आर प्राप्त करने हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। वर्तमान में प्रकरण की अनुसंधान जारी है।
विशेष भूमिका– निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, एएसआई संजय पांडे, प्र.आर.65 विनोद मीणा, प्र.आर 703 गजेन्द्र यादव,आर 683 दिलीप कन्नौज, आर.637 समरथ राठोड़ का सराहनीय योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जावेगा।
