बड़वानी /प्रभारी सहायक आयुक्त आरसी मालवीय ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया में उपस्थित नही होने कारण 02 शिक्षकों को निलंबित किया हैं तथा ध्वजारोहण के पश्चात् बिना किसी सूचना एवं अनुमति से विद्यालय से चले जाने वाले 03 शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।
सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया की शिक्षिका कुमारी सपना कुरील एवं राधेश्याम गुप्ता को निलंबित किया गया है। वही उक्त शाला के शिक्षक शिवराम सोलंकी, भीकालाल हम्मड़ तथा सुनारसिंह कन्नौजे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
