बड़वानी / 8 मई विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर शुरूहो गया है,   दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था ट्रान्सओसियाना जो  कि दुनिया के कई कार्यक्रमों, घटनाओं तथा व्यक्तिगत नवीन प्रयासों को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करके प्रमाणीकरण भी देती हैं । आकांक्षी जिला बड़वानी में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में कलेक्टर कार्यालय बड़वानी सहित सिविल अस्पताल सेंधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर एवं शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के रिकॉर्ड को भी दर्ज करेगी। अतः जिले वासियों से यह अपील है कि वह बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करें तथा हमारे आकांक्षी जिला बड़वानी को वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाएं।

       बड़वानी जिला जनजातीय बाहुल्य हैं तथा भारत सरकार नीति आयोग के द्वारा देश के 112 प्रगती की इच्छाशक्ति रखने वाले आकांक्षी जिलों में शामिल हैं। अतः ऐसे आकांक्षी जिले में अधिकतम यूनिट में रक्तदान कराने के योगदान को वर्ल्ड रिकॉर्ड की श्रेणी में दर्ज करने और उसका प्रमाणीकरण करने के लिये ट्रान्सओसियाना टीम के श्री जयेश कोठारी एवं उनकी टीम बड़वानी में मौजूद रहेगी।

       कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में रक्तदान को लेकर जो भी कार्य योजना बनाई गई है अगर उसके हिसाब से सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो जनजातीय बाहुल्य आकांक्षी जिला 8 मई को सबसे ज्यादा रक्तदान करके रचेगा इतिहास और बनेगा एक स्वर्णिम अवसर का गवाह पर यह सब तभी संभव होगा जब जिले वासी आगे आकर रक्तदान का महत्व समझ कर रक्तदान करेंगे और अन्य लोगों को प्रेरित करके उनसे भी मानवता को समर्पित यह पुण्य कार्य करवायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *