>कल देर रात बड़वानी पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता
>महज़ सात दिन के भीतर अवैध हथियार के सौदागरों के दूसरे संगठित गिरोह को किया गिरफ़्तार
>पूर्व में फर्जी दस्तावेज बनाकर आरटीओ बैरियर से गाड़ी पास कराकर शासन को राजस्व क्षति पहुँचाने वाले संगठित अपराधियों(बैरियर के डाकू ग्रुप) एवं अवैध हथियार निर्माण एवं ख़रीद फ़रोख़्त में लिप्त गैंग के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
>तीन कुख्यात आरोपियों को हिरासत में लेकर कुल 15 फायर आर्म्स , दर्जन भर ज़िंदा कारतूस किए ज़ब्तl
>सेंधवा एसडीओपी श्री कमल चौहान और थाना प्रभारी सेंधवा शहर श्री राजेश यादव की टीमों ने हथियार निर्माण की वर्कशॉप पर भी दी दबिश और ज़ब्त की हथियार निर्माण उपकरणों की बड़ी खेप!
>हथियार निर्माण के सरग़ना दिनेशसिंह बरनाला सिकलीगर निवासी उण्डी खोदरी और ख़रीद फ़रोख़्त के सरग़ना रिजवान खान , फिरदौस उर्फ फिरोज मंसूरी दोनों निवासी सेंधवा , सेंधवा पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में धराये
बड़वानी / नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के कुछ इलाकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था साथ ही रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर विशेष चेकिंग के निर्देश दिए थे ।

सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति एवम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुवे एक महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की कि सेंधवा शहर के आपराधिक किस्म के लोग पलसूद के सिकलीगर से भारी मात्रा में हथियार लेकर रात्रि में करीब 12 बजे सेंधवा तरफ आने वाले हैं यदि उनकी रास्ते में नाकाबंदी की जाए तो उनको पकड़ा जा सकता है । सूचना पर एसपी श्री पुनीत गहलोत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के मार्गदर्शन में एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने नाइट कॉम्बिंग गश्त कर रहे टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव के नेतृत्व में 2 टीम गठित की जिन्हें जोगवाड़ा रोड पर अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया । जैसे ही संदिग्घ लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखे , दोनों ही टीम के द्वारा मोटरसाइकिल रोक कर उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रिजवान खान निवासी सेंधवा एवं फिरदोस मंसूरी निवासी सेंधवा बताया। पुलिस टीम के द्वारा उनके शरीर की एवं उनके पास रखे झोले की तलाशी ली गई जो आरोपियों की तलाशी लेने पर उनकी उनके पास से कुल 6 पिस्टल एवं 7 देसी कट्टे, चार जिन्दा राउण्ड, एक मोटर साइकिल दो मोबाइल बरामद कर उन्हे 25 arms एक्ट के तहत गिरफतार किया

किससे लिए हाथियार
गिरफतार शुदा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने यह हथियार सावनसिंह सिकलीगर उंडी खोदरी पलसूद एवं दिनेश सिंहसिकलीगर निवासी उण्डी खोदरी पलसुद से लाना बताया और आरोपीयो ने बताया कि हम हथियार कम कीमत में खरीदकर ग्राहक ढूंढ कर उसको अधिक कीमत में पिस्तौल 30 हजार रुपए में और देशी कट्टा 20 हजार में बेच कर लाभ कमाते थे एवं कुछ हथियार वे स्वयं भी कोई वारदात करने के लिए अपने पास रखते थे ।इसमें आरोपी फिरोज पिछले वर्ष रामनवमी के समय सेंधवा में हुए सांप्रदायिक घटनाओं में शामिल रहा है और इसके खिलाफ हत्या का प्रयास एवं आगजनी के मामले थाना सेंधवा शहर में पंजीबद्ध हुए थे वही रिजवान के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज हुआ है । रिज़वान और फिरदौस ने पुछताछ में यह भी बताया कि वे खरगोन में एक बड़ी लूट की वारदात करने की प्लानिंग भी कर रहे थे ।
आरोपियो से पुछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने उण्डी खोदरी पलसुद में दबिश देकर आरोपी दिनेशसिंह को गिरफ्तार कर दिनेश सिंह से दो अर्ध निर्मित देसी कट्टे, एक मोटरसाइकिल सहित हथियार बनाने के औजार एवम उपकरण भी जप्त किए गए हैं तथा आरोपी सावनसिंह फरार है जिसकी तलाश जारी हैं ।
आरोपी रिजवान पेशे से ड्राइवर एवं फिरोज कारपेंटर है
विशेष भुमिका
निरीक्षक राजेश यादव, उप निरी. राजेन्द्र सोलंकी, उनी रितेश खत्री साइबर सेल , सउनि संजीव पाटील, ऊ नि रोहित पाटीदार, सउनि संजय पाटीदार, प्र आर योगेश पाटिल साइबर, प्र.आर. 699उमाशंकर, आर. 555 श्यामगुण, आर. 255 लालसिंह, आर. 591 निरज, आर. 590 आकाश,आर. 585 प्रकाश ठाकुर, रेवाराम, रविंद्र आर. 639 विनोद पाटीदार आर 86, आर सूरजपाल आर विशाल,अरुण, मडिया डावर तीनों साइबर सेल की विशेष भुमिका रही।
एसपी श्री पुनीत गहलोत ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
गिरफ्तार आरोपी
1. रिजवान पिता एहसान खान 35 साल निवासी न्यु बस स्टैंड सेंधवा बड़वानी
2. फिरदौस उर्फ फिरोज पिता सलीम मंसूरी उम्र 22 साल निवासी देवझीरी रोड जमात खाने के सामने सेंधवा बड़वानी
3. दिनेशसिंह बरनाला पिता महेन्द्रसिंह बरनाला सिकलीगर उम्र 21 साल निवासी उण्डी खोदरी थाना पलसुद बड़वानी
फरार आरोपी
1. सावनसिंह पिता त्रिलोकसिंह सिकलीकर निवासी उण्डी खोदरी थाना पलसुद बड़वानी
जप्त की गई सामग्री
अवैध 06 देशी पिस्टल कीमती 1 लाख 80 हजार रूपये,
09 देसी कट्टे 12 बोर के कीमती 1 लाख 80 हजार रुपए,
दो मोटरसाइकिल कीमती 1 लाख रुपए,
तीन मोबाइल कीमती 55 हजार रुपये,
दो अर्ध निर्मित देसी कट्टे व औजार बनाने का सामान कीमती 30 हजार रुपये,
चार जिन्दा राउण्ड कीमती 2 हजार रुपये,
कुल मश्रुका कीमती पांच लाख सैंतालीस हज़ार पांच सौ रुपए (5,47500/-) रूपये
