बडवानी  /  पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब माफिया, भु-माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान को गंभीरता पुर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शराब माफिया एवं भु-माफियाओ विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर. डी. प्रजापति एवं एस. डी. ओ. पी. राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास कपीश व्दारा थाना स्टाँफ के साथ थाना क्षेत्र के नवलपुरा सांगवी में बडी मात्रा में अवैध शराब मिलने की सूचना मिलने पर दिनांक  12.05.2023 अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध  बीयर शराब किमती 12,000/-रुपये की जप्त की गयी । आरोपी के विरूध्द थाना जुलवानिया में अपराध क्रमांक 164/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना जुलवानिया द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूध्द कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

विशेष भूमिका:-

1. निरीक्षक विकास कपीश

2.सउनि रमेशचन्द्र चौहान

3.प्रआर. 305 प्रशांत सोलंकी    

4. आर. 507 रविन्द्र पाटीदार

5. आर. 22 अरविन्द यादव 

6.आर.465 अखिलेश चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *