जुलवानिया / बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत कुमार गहलोद द्वारा जिले में महिला सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।इसी तारतम्य में पुलिस थाना जुलवानिया में थाना प्रभारी विकास कपीस व पुलिस स्टाफ द्वारा आज मातृ दिवस के अवसर पर 24 घंटे सेवा में तत्पर महिला पुलिस कर्मचारियों का साल श्रीफल मिठाई देकर सम्मान किया गया।

महिला कर्मचारियों को क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम में लीडरशिप करने का मौका दिया गया जो महिला कर्मचारियों ने अपने उच्च कार्य दक्षता का परिचय देते हुए जुलवानिया थाना क्षेत्र की माता बहनों की समस्याएं जानी और उनका सम्मान किया। वहीं दूसरी ओर ग्राम बोबलवाड़ी के वृद्ध माता-पिता नानसिह ओर सक्कू बाई द्वारा अपने पुत्र अमर सिंह द्वारा कृषि लोन के पैसे को लेकर झगड़ा विवाद करने संबंधी सूचना थाने पर देने पर पुलिस द्वारा तत्काल पुत्र अमर सिंह को थाने पर बुलाकर समझाइश दी जो पुत्र अमर सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माता-पिता से पैर छूकर माफी मांगी और अपने साथ घर लेकर गए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी जुलवानिया विकास कपीस थाने का समस्त स्टाफ तथा जुलवानिया थाना क्षेत्र की महिलाएं राजू बाई, नानी बाई निर्मला गुप्ता, संगीता मंडलोई, माया गुप्ता ,लीला गुप्ता ,ज्योति मंडलोई ,लाली वर्मा उपस्थित रही
