>12 मई को अवैध हथियारों के खिलाफ हुई  कार्रवाई के दौरान फरार आरोपी ,सावन बरनाला सिकलीगर निवासी उंड़ी खोदरी पलसूद को  सेंधवा शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल देर रात बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

>कुख्यात हथियार माफिया सावन सिकलीगर को हिरासत में लेकर कुल 12 फायर आर्म्स , ज़िंदा कारतूस , हथियार निर्माण सामग्री, मोबाईल फोन सहित कुल 3 लाख,33 हजार 500 रूपए की सामग्री ज़ब्त।

>आरोपी के खिलाफ पूर्व में  भी थाना पलसूद में आर्म्स एक्ट के 2  मामले पंजीबद्ध है।

>विगत 12 दिनों में पुलिस ने तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुवे अब तक  कुल 40 फायर आर्म्स,जिंदा राउंड और भारी मात्रा में हाथियार निर्माण की सामग्री की जब्त करते हुवे दर्जन भर सिकलीगरों को भेजा जेल।

>एसपी पुनीत गेहलोद ने सावन की गिरफ्तारी के लिए की थी ₹2000 रूपए के इनाम की उद्घोषणा।

>पूर्व में फर्जी दस्तावेज बनाकर आरटीओ बैरियर से गाड़ी पास कराकर शासन को राजस्व क्षति पहुँचाने वाले संगठित अपराधियों (बैरियर के डाकू ग्रुप) के साथ साथ  अवैध हथियार निर्माण एवं ख़रीद फ़रोख़्त में लिप्त दो अलग अलग  गैंग के खिलाफ हुई थी प्रभावी  कार्रवाई।

बड़वानी  / नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के कुछ इलाकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है , साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है  ।

सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव  ने  पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति एवम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुवे एक महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की कि वरला रोड ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति बड़ी  संख्या में हथियार लेकर खड़ा है जो इन हथियारों की डिलीवरी उमरटी थाना वरला मे करने वाला है यदि शीघ्र उसकी घेराबंदी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है । सूचना पर तत्काल एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने 2 टीम गठित की। एक टीम का नेतृत्व स्वयं ने किया और दूसरी टीम का नेतृत्व टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने किया । दोनों ही टीमें मुखबिर के बताए अनुसार वरला ब्रिज पहुंची , एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दोनों टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा, पकड़ने के बाद जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो झोले में 6 पिस्टल एवं 6 देसी कट्टे मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम सावन सिंह  बरनाला सिकलिगर निवासी उण्डी खोदरी थाना पलसूद एवम हथियारों की डिलीवरी उमरटी में अजीत सिकलीगर को देना बताया , आरोपी से हथियार के लाने के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दिनेश बरनाला सिकलिगर उनडी खोदर्री पलसूद के साथ मिलकर उण्डी खोडरी में नाले के पास निर्माण करना बताया और निर्माण सामग्री वही नाले में जमीन में गाड़ कर छुपाना बताया जो टीम के द्वारा उसे लेकर उण्डी खोडरी ले जाया गया जहां से उसकी निशादेही पर हथियार निर्माण की सामग्री भी जप्त की गई।

आरोपी का कृत्य  आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से इसके खिलाफ  आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी किसको करने जा रहा था डिलीवर हथियार

इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि अजीत सिंह सिकलीगर निवासी उमरटी  थाना वरला को हथियार डिलीवर करने के लिए जा रहा था। अजीत सिंह इसे आगे ग्राहकों को बेचता हे, फिर इसमें जो भी हमको रुपए मिलते हैं वह हम परसेंटेज के हिसाब से आपस में बांट लेते हैं।आरोपी ने बताया कि एक पिस्टल 25 से ₹30 हज़ार में बेचते हैं और कट्टा 15 से ₹20 हजार में बेचते है।

विशेष भुमिका

निरीक्षक राजेश यादव, उप निरी. राजेन्द्र सोलंकी, सऊनि माधव पाटीदार चौकी बालसमुद,सउनि संजीव पाटील,  प्रधान आर राजेश राठौड, hc देवराम मोरे थाना पलसुद,एसआई रीतेश खत्री साइबर, एचसी योगेश पाटिल साइबर, प्र आ सुनील महाजन,आर. 555 श्यामगुण, आर. 255 लालसिंह, आर. 591 निरज, आर. 590 आकाश,आर. 585 प्रकाश ठाकुर, रेवाराम, रविंद्र आर. 639 विनोद पाटीदार, आरक्षक विशाल साइबर सेल  की विशेष भुमिका रही।

एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *