बड़वानी / उक्त बाते लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२३३ जी-१ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजयसिंह सेंगर के द्वारा अपनी आधिकारिक सदभावना यात्रा पर बड़वानी में आयोजित सम्मान समारोह में कही । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वर्ष २०१९-२० में लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा किये गए सेवा कार्याे का अवलोकन करने बड़वानी में पधारे । कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविन्दरसिंह भाटिया, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन प्रदीप काबरा, रीजन चेयरपर्सन लायन प्रदीप पंडित, ज़ोन चेयरपर्सन लायन राम जाट व क्लब के वरिष्ठ लायन के.टी. मंडलोई मंच पर उपस्थित थे ।

क्लब कोषाध्यक्ष लायन जया शर्मा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सेवाकार्याे की प्रसंशा करते हुए कहा लायंस क्लब की नेत्रदान, जन सहयोग से मजदूरों के बच्चों के लिए हैप्पी दिवाली किट वितरण, जरूरतमंद बीमारों और बुजुर्गाे को कम्बल का वितरण और स्वास्थ्य सेवा गातिविधियाँ उत्कृष्ट है । उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट के सदस्यों और क्लब के सभी सेवा सारथी सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित भी किया । लायन एम.पी.एस. भदोरिया ने बताया की पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परविंदरसिंह भाटिया ने लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा प्रायोजित लायंस क्लब बड़वानी सम्पूर्ण के सदस्यों को भी शपथ दिलवाई व नए क्लब का संस्थापन भी करवाया एवं नए क्लब का इंटरनेशनल से प्राप्त चार्टर भी सौपा । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं लायंस के सस्थापक मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया, ध्वज वंदना लायन डॉ. दिलीप माहेश्वरी ने की, स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. कविता भदोरिया ने दिया, सचिव प्रतिवेदन क्लब सचिव लायन नीना जैन ने प्रस्तुत किया, 7 अतिथियों को स्मृति चिन्ह की जगह लायंस क्लब सदस्यों ने ५ कम्बल जरुरतमंदो को बाँटने के लिए अतिथियों को दिए ।

कार्यक्रम में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के चार्टर्ड सदस्य लायन राधेश्याम अग्रवाल, लायन हरीश शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी, लायंस क्लब धामनोद, सेंधवा, बाकानेर, कुक्षी, अंजड, राजपुर, गणपुर और इंदौर क्लब से पधारे लायन साथी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लायन महेश जोशी व लायन अनिल जोशी ने किया व आभार लायन जितेन्द्र जैन ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *