बडवानी  / दिनांक 01.06.2023/ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा इकाई के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम बड़वानी में ली जिसमें लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत, महिला संबंधी अपराध, बच्चों पर घटित पास्को एक्ट  के अपराध, सड़क दुर्घटना, वाहन चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार, आबकारी एक्ट के अपराधों, चिन्हित प्रकरणों की शीर्षवार विस्तृत समीक्षा की गई । जिसमें अपराध वार थाना प्रभारियों को विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए जप्ती्, अपराधियों की गिरफ्तारी, चालान आदि समय सीमा में पूर्ण कर अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया ।

महिला संबंधी अपराध, अपहरण एवं पॉक्सों एक्ट के अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए सशक्त आसूचना तंत्र विकसित किया जाकर सायबर सेल की तकनीकि सहायता से गुम/अपहृता एवं आरोपी का पता लगाया जाकर अपराधों का विधि सम्मत तरीके से त्वरित निराकरण एवं गुम एवं अपहृत बच्चो की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम गठित कर दस्तयाबी करना सुनिश्चित करे । सड़क दुर्घटनओं में कमी लाने के लिये दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटना संभावित स्थान पर रेडियम रिफ्लेक्टर एवं ओवर स्पीड को नियंत्रित करने हेतु, सड़क पर सफेद पटटी, रम्बल स्ट्रीप एवं साईन बोर्ड लगाये जाकर आये दिन घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरूद्व एम0व्ही0 एक्ट के तहत तथा इंटरसेप्टर वाहन की मदत से चालानी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । रेंडमली वाहन चेकिंग की जावे। रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रदाय किये गये नाईट जेकेट पहन कर व रेडियम रिफलेक्ट‍र लगे बेरीगेटो को झिगजेग टाईप में लगाकर चेकिंग की जावे । साथ ही मालयान-लोडिंग वाहनों में मजदूर व सवारी ढोने वाले वाहनों के चालकों एवं उसमें सवारी करने वाले मजदूरों व सवारी को समझाईस दे की सुरक्षित रूप से आवागमन करे, यातायात नियमों का पालन करे । यातायात के नियमों का उल्लघंन करने पर वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही सम्पादित करे । साथ ही थाना क्षेत्र के टोल नाको के अधिकारियों की मीटिंग ली जाकर उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाटसेप ग्रुप बनाये जिससे किसी अपराध में वाहन आदि के संबंध में जानकारी तत्काल प्राप्त की जाकर अपराधी तक पहॅुचा जा सके ।            पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फरार आरोपियों की गिरफतारी व अपराधी तत्वों  सतत निगाह रखने हेतु नाईट औचक काम्बिग गश्त कर फरार अपराधियों गिरफतारी,स्थाई वारंटियों को पकडा जा रहा हैl यह कार्यवाही सतत जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई को प्रमुखता से ले, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निराकरण प्राथमिकता से 07 दिवस के भीतर आगामी जन सुनवाई तक किया जाए l

            संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, वाहन चोरी, नकबजनी आदि पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु इकाई के थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु सशक्त आसूचना तंत्र विकसित कर फरार आरोपियों की गिरफतारी व चोरी गई सम्पत्ति की विधिसम्मत बरामदगी व संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर, सशक्त आसूचना तंत्र व डे-नाईट पेट्रोलिंग बढाई जाकर संपत्ति सम्बंधी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण करे ।

            थाने पर शिकायत प्राप्त होने पर थाना प्रभारी स्वयं उसका बारिकी से अध्ययन कर त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए निराकरण करें ।  25 पुलिस एक्ट में जब्त वाहनों का शीघ्र निराकरण किया l थाने के समस्त विवेचना अधिकारी साधारण अपराध का 15 दिन में चालान व गंभीर अपराधों में 30 दिन में चालान कर्ता करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचक को प्रशंसा दी जावेगी ।  प्रत्येक विवेचना अधिकारी अपराध की समस्त कार्यवाही सी0सी0टी0एन0 एस0 में समय से प्रविष्ठि करेगे । पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य  हेतु योगा, खेलकूद, तनाव प्रबंधन आदि गतिविधियों के माध्य्म से पुलिस कर्मियों की फिटनेश पर ध्यान देने हेतु चर्चा की गई  ताकि पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य का उत्क्रष्ट  प्रदर्शन कर सकें । पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी साफ-सुथरी वर्दी उत्तम टर्नआउट में रहेगे ।   बैठक में अति0 पु0अ0, श्री आर0डी0प्रजापति, एसडीओपी0 बड़वानी, श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी0 राजपुर, श्री रोहित अलावा, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल चौहान व इकाई के समस्त थाना प्रभारीगण व ऑफीस स्टाफ उपस्थित रहे ।

बडवानी थाना पुलिस ने किया दो अपहृत बालिका को मुंबई और बड़वानी से दस्तयाब

दिनांक 29.01.2023 को बडवानी निवास सुचनाकर्ता ने थाना बडवानी पर आकर रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिक लडकी को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । इसी प्रकार दिनांक 30.05.2023 को सुचनाकर्ता ने सुचना दिया की उसकी नाबालिक लडकी को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । सुचना पर पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 80/2023 व 466/2023 धारा 363 भादवि के पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने मामले को उच्च प्राथमिकता में लेकर बालिकाओं की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया एवं थाना प्रभारी बडवानी सोनू सिटोले को प्राथमिकता से तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के  मार्गदर्शन में बालिकाओं की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम ने सजगता से अपहृत बालिकाओं को तलाश किया गया व अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया,साथ ही तकनिकी शाखा की मदद ली गई । तकनिकी शाखा की मदद से दिनांक 30.05.2023 एवं 01.06.2023 को अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस की तत्तपरता व  कार्यवाही की प्रशंसा की है  । इसमे निरीक्षक सोनू सिटोले,उनि रितेश खत्री, सउनि महेन्द्र कुशमाकर,प्रआर 180 योगेश पाटील, आरक्षक अर्जुन का  विशेष योगदान रहा

बडवानी थाना पुलिस ने किया मोबाईल चोरी का खुलासा, समीर पिता रसीद उम्र 22 साल निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी को किया गिरफ्तार

दिनांक 30.05.2023 को पुलिस थाना बडवानी पर बोरलाय निवासी विमल पिता हुकुमचंद सिर्वी ने सुचना दिया की उसकी मोबाईल की दुकान है जिसने एक वन प्लस कम्पनी व एक आईफोन कम्पनी के मोबाईल आर्डर पर इंदौर से मंगवाये थे । इंदौर से दोनों मोबाईल सराफ बस में आये थे बस से कोई अज्ञात बदमाश दोनो मोबाईल किमती 69,000/- रुपये के चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 467/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम ने मुखबीर की  सुचना पर समीर पिता रसीद उम्र 22 साल निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी को पकडा जिससे हिकमत अमली से पुछताछ करते घटना दिनांक को सराफ बस से दो मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया  व दो मोबाईल फोन पेश किये जो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गयाl

            इसमे थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक सोनू सिटोले, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक योगेश पाटील, आर 407 संदेश,  का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *