घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :-

 दिनांक 23-05-2023 को पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी आशिष पिता मोहन पाटीदार निवासी ग्राम पुरा थाना कुक्षी जिला धार ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी कोर्ट चौराहे के पास बडवानी स्थित कपडे की दुकान से कोई अज्ञात बदमाश रात्री में दुकान के शटर का ताला तोडकर चांदी की दो पुरानी चैन, चांदी की अंगुठी, चांदी का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगुठी व नगदी 18 हजार रुपये चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 445/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी मनीष पिता राधाकृष्ण गुप्ता निवासी बडवानी ने रिपोर्ट किया कि मेरी जिला अस्पताल बडवानी के गेट के सामने स्थित मेडीकल दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात बदमाश नगदी 01 लाख 15 हजार रुपये चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 446/2023 धारा 457, 380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 24.05.2023 को फरियादी कन्हैया पिता गिरधारी निर्वेल निवासी कर्मचारी कालोनी बडवानी ने रिपोर्ट किया कर्मचारी कालोनी स्थित मेरे मकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात बदमाश मकान में रखी रायल इनफिल्ड मिटियोर मोटर सायकल किमती 02 लाख रूपये व एलईडी टीवी किमती 25 हजार रुपये व गुल्लक में रखे रुपये चुराकर कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 449/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया l

ऐसे हुआ मामले का खुलासा :-

प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामलों का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित कर थाना प्रभारी बडवानी सोनू सिटोले को चोरी गया माल बरामद करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये । बडवानी पुलिस टीम व्दारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचनाओ का संकलन किया गया मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर थाना क्षैत्र के सभी बाहरी रास्तो पर चैकिंग पाईंट लगाये गये मुखबिर सूचना के अनुसार कसरावद पुल चैकिंग पाईंट पर नाकाबंदी कर चैकिंग की गयी जहाँ दो व्यक्ति एक काले रंग की बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकल बड़वानी तरफ से लेकर आते दिखे जो पुलिस को देखकर बुलेट वापस पलटाकर भागने लगे जिनको चैकिंग पर लगे पुलिस फोर्स व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा व बुलेट चलाने वाले व्यक्ति से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गोल्डी उर्फ उदय उर्फ उदिया पिता रुपसिंह भील निवासी रुपनगर सैगाँव बड़वानी का होना बताया एवं बुलेट पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोलु उर्फ बचकाना पिता दिलीपसिहं राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी भवानी नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर का होना बताया व उक्त बुलेट के सम्बन्ध मे पुछते रिश्तेदार की होना बताया दस्तावेज का पुछते नही होना बताया तब संदेह होने पर सख्ती से पुछताछ करते दोनो ने बताया कि आज से लगभग 14  – 15 दिन पूर्व कर्मचारी कालोनी बड़वानी मे रात्रि मे दोनो ने एक सुने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर बुलेट मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किया व उक्त चुरायी गयी बुलेट मोटर साइकल थाना बड़वानी के अपराध क्र. 449/2023 धारा 457, 380 भादवि मे चोरी गयी बुलेट होना पायी जाने से उक्त आरोपी गोल्डी उर्फ उदय उर्फ उदिया एवं आरोपी गोलु उर्फ बचकाना को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ करते दोनो के व्दारा थाना क्षैत्र के श्रीनाथ मेडिकल दुकान पर तथा बैबी टाऊन दुकान पर 23 मई की रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपियान से विस्तृत पूछताछ कर पूछताछ के आधार पर श्रीनाथ मेडिकल स्टोर्स से चोरी गया मशरुका 1लाख 460 रुपये, बैबी टाऊन दुकान से चोरी गई चांदी की दो चैन, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी की अंगुठी कुल मशरुका 10000 रुपये, तथा कर्मचारी कालोनी से चोरी गई रायल इनफिल्ड कंपनी की काले रंग की बुलेट कीमती 2 लाख रुपये व एक ओनिडा टी.व्ही. कीमती करीब 25000 रुपये तथा 02 हजार रुपये नगदी जप्त किये गये। आरोपियो व्दारा घटना में प्रयुक्त लोहे की दो टामिया, कपडे का बैग, हाथो में पहने कडे भी जप्त किये गये । बाद आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ हेतु पीआर पर थाने लाया गया ।                         

विशेष भूमिकाः-

थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि रविन कन्नौज, उनि झीरमल सापल्या, उनि रितेश खत्री, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 229 जगजोधसिंह , प्रआर 117 रामबिलास धाकड, प्रआर 180 योगेश पाटील, आर 407 संदेश, आर विशाल सायबर सेल, आर 09 सरदार, आर 27 नत्थु का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *