जुलवानिया / पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री पुनीत कुमार गहलोत के निर्देशन में जिला बड़वानी पुलिस निरंतर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी एक अलग छवि बना रही है इसी तारतम्य में गत रात्रि में समय 12:00 पुलिस थाना जुलवानिया के पुलिस जवान सैनिक108 राधेश्याम, आरक्षक 59 सतीश बड़ी मुस्तैदी के साथ रात्रि गस्त कर रहे थे तभी गस्त पर लगे कर्मचारियों ने देखा कि एक महिला जो गर्भवती है वह आंखों में आंसू लिए रोते बिलखते शासकीय मर्यादित सोसाइटी जुलवानिया के पास बने पीपल के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाने वाली है। जैसे ही पुलिस जवानों ने देखा शोर मचा कर उसे रोकते हुए तत्परता से उसके पास पहुंचे और फांसी के फंदे के पास से नीचे उतारा। महिला बहुत दुखी व्यथित लग रही थी।

थाना प्रभारी द्वारा महिला के पूरे परिवार को रात्रि में थाने पर बुलाकर महिला की समस्या जानने की कोशिश की गई महिला द्वारा बताया गया कि एक छोटे से पारिवारिक सामान्य से झगड़े को लेकर अवसाद तनाव में आकर अपने साथ अपने गर्भ में पल रहे मासूम सहित दो जीवन समाप्त करने का फैसला मैंने ले लिया गया। परंतु जुलवानिया पुलिस द्वारा समझाइश देने पर की आत्महत्या किसी भी समस्या का निराकरण नहीं है तथा छोटी सी बात पर अपना और एक मासूम का जीवन जिसका पूरा जीवन और भविष्य शुरू होने वाला है उसे समाप्त करना पाप है। तथा पुलिस हर कदम हर मुश्किल में आपके साथ हैं। महिला द्वारा अपनी गलती का एहसास होने पर अपने परिवार के लोगों से तथा गर्भ में पल रही नन्ही जान से माफी मांग कर पुलिस का सहृदय धन्यवाद दिया। जुलवानिया पुलिस सभी युवा वर्ग के लोगों से अपील करती है कि किसी भी तनाव की स्थिति में अपना जीवन समाप्त करने जैसा कदम उठाने से पहले एक बार अपने परिवार के लोगों से अपने दोस्तों से विशेषकर पुलिस सेअपनी समस्या जरूर बताएं हो सकता हो आपकी समस्या का हल आपके जीवित रहते ही मिल जाए।
सराहनीय भूमिका -सैनिक108 राधेश्याम, आरक्षक 59 सतीश
थाना प्रभारी जुलवानिया विकास कपीस, उप निरीक्षक रेवाराम चौहान
