भोपाल / राजधानी में सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में भीषण आग लग गई। आग में दस्तावेज जलकर खाक हो गए। भीषण आग के बाद सतपुड़ा भवन को खाली करा लिया गया। आग की वजह से आसपास दो किलोमीटर के दायरे में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना अब तक नहीं है। आग से चार मंजिलों में रखी सभी तरह की फाइलें और सामान पूरी तरह जलकर हुआ खाक। रात सवा ग्यारह बजे चौथी मंजिल पर फिर आग भड़क उठी। देर रात वायु सेना टीम सतपुड़ा भवन पहुंच गई। एडीजी फायर आशुतोष राय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यही लगता है कि एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
सोमवार शाम चार बजे लगी आग पर मंगलवार सुबह 8 बजे तक टीम ने काबू पा लिया था। हालांकि सुबह साढ़े नौ बजे तक भी 6वें फ्लोर से धुआं उठ रहा है। यह देखते हुए फायर फाइटर्स की टीम को वहां भेजा गया है।

सुबह दफ्तर पहुंचे कर्मचारी
मंगलवार सुबह करीब पौने दस बजे कर्मचारी भी दफ्तर पहुंचने लगे। वे सड़क के पार बैठे हैं और अपने कार्यालय की हालात देखकर परेशान है, आने वाले दिनों में इनके सामने कई समस्याएं आने वाली हैं।
चार में से एक गेट अभी भी बंद
सतपुड़ा भवन से निकलने के चार गेट हैं। कोरोना काल में दो गेट बंद कर दिए गए। इनमें से एक गेट तो खुल गया, लेकिन वन विभाग की ओर का गेट अब भी बंद है। आपातकालीन सीढियों पर पुराने टूटे हुए कुर्सी-टेबल पड़े हैं। ऐसे में इस टावर के भी आपातकाल में कर्मचारी फंस सकते हैं।
सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
उधर, सीएम शिवराज ने आज प्रातः 10 सतपुड़ा बिल्डिंग में आगजनी की घटना को लेकर रिव्यू बैठक बुलाई है।इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभु राम चौधरी, अधिकारियों में जेश राजौरा, मो. सुलेमान, नीरज।मंडलोई सहित सबंधित अधिकारी शामिल होंगे। बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में आयोजित होगी
