बड़वानी / कलेक्टर अमित तोमर ने बुधवार को सेंधवा जनपद पंचायत में संचालित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान उन्होने जहाॅ अच्छे कार्य करने वाले कर्मियो की प्रशंसा की वही कार्य में लापरवाही दर्शाने वाले उपयंत्री को निलम्बित कर दिया । जबकि दो ग्राम पंचायत सचिव एवं दो ग्राम रोजगार सहायक को शोकाज नोटिस जारी कर एक सप्ताह में प्रगति लाने का निर्देश दिया है। ऐसा नही होने पर निलम्बित करने की चेतावनी दी है।
सेंधवा के मण्डी सभागृह में आयोजित इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने बैठक से अनुपस्थित एवं सत्त अपने पदीन दायित्वों से विमुख रहने वाले जनपद पंचायत सेंधवा के उपयंत्री मधुकरराव निरडुंगे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसी प्रकार बैठक के दौरान राशनमित्र सत्यापन एवं वनमित्र सत्यापन के कार्य में लापरवाही प्रदर्शित होने पर ग्राम पंचायत जामटी के रोजगार सहायक कमल वास्केल, ग्राम पंचायत झापड़ीमली के ग्राम रोजगार सहायक कुवरसिंह तरोले तथा ग्राम पंचायत खुरमाबाद के सचिव नईम खान एवं ग्राम पंचायत इनायकी के सचिव दयाराम डावर को शोकाज नोटिस जारी कर उक्त कार्यो में वांच्छित प्रगति लाकर समक्ष में, 4 फरवरी को उपस्थित होकर बताने का निर्देश दिया है, अन्यथा की स्थिति में निलम्बित करने की चेतावनी दी गई है।
बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, एसडीएम सेंधवा घनश्याम धनगर, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रीना चैहान सहित अन्य पदाधिकारी, मैदानी अमला उपस्थित था ।
