सेंधवा / बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति तथा एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सायबर सेल बड़वानी की मदद से थाना सेंधवा शहर के गुम हुए 9 मोबाइल किमती करीबन 03 लाख रुपये के ढुंढकर मोबाइल मालिकों के सुपुर्द किये ।
थाना सेंधवा शहर पुलिस को आवेदक सोनाली ब्राम्हणे, इरशाद मंसूरी, अंकुश पंवार, रितेश सैनानी, उमेश जोशी, संस्कार शाह, सिद्दीक चौहान, सुनिल पालीवाल तथा कालु यादव ने अपने-अपने गुम मोबाईल होने के सबंध मे थाना सेंधवा शहर पर आवेदन प्रस्तुत किये थे ।

आवेदकगणों के आवेदन थाना प्रभारी राजेश यादव थाना सेंधवा शहर द्वारा तत्काल कार्यवाही कर उक्त आवेदकगणों के गुम मोबाईल के सबंध मे सायबर सेल बड़वानी से जानकारी प्राप्त कर थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा गुम मोबाईल चौपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र, शिरपुर महाराष्ट्र, मुम्बई, गोवा,इन्दौर, अलिराजपुर, पिथमपुर तथा सेंधवा के आसपास ग्रामीण क्षैत्र से उक्त मोबाईल एकत्रित कर उक्त मोबाईल उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये । मोबाइल मिलने पर मोबाइल मालिको ने सेंधवा शहर पुलिस एवं साइबर पुलिस बड़वानी को धन्यवाद दिया एवं सभी ने बताया कि मोबाइल में हमारी पुरानी यादें फोटोग्राफ्स वीडियो एवं हमारे परिवार जन एवं मित्रों के कांटेक्ट थे हम लोग नया मोबाइल भी खरीद लेते तो हमको यह चीज नहीं मिल पाती लेकिन हमारा मोबाइल मिलने पर हम यह सभी डाटा पूरा रिकवर कर लेंगे और अब हम नए मोबाइल खरीदने के खर्चे से भी बच जाएंगे
थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से अन्य गुम हुए मोबाइल की लगातार ट्रेकिंग की जाकर सर्चिंग जारी हैं , जो मिलने पर आवेदको को सुपुर्द किये जावेंगे ।
पुलिस टीम में शामिलः– निरीक्षक राजेश यादव, सउनि संजय पाटीदार, आर.591 निरज डाँगरे, आर.336 मुन्नालाल तथा सायबर सेल बड़वानी से उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटील, आर. मढिया डावर, आर.अर्जुन नरगावे, आर.अरुण मुजाल्दा, आर.विशाल दसौंधी की विशेष भुमिका रही है ।
