बड़वानी / शहर में एक बार फिर लोगो को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पिछले दिनों पानी के कृत्रिम जल संकट को लेकर खूब मटके फोड़े, आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले…जिम्मेदारों ने शीघ्र समस्या के हल के आश्वासन दे मारे लेकिन सब कुछ टाॅय…टाॅय फिस्स होकर रह गया, एक बार फिर से शहरवासियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। 4-4, 5-5 दिन में नलों में पानी आ रहा है जिसके चलते पानी के लिए लोगो को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। व्यवस्थाऐं सुधरने का नाम ही नही ले रही है। लोगो का कहना पड़ता है कि गर्मी तो हर साल आती है नर्मदाजी में भी पानी की कोई कमी नही है। लेकिन ऐसा जल संकट पहली बार देखने को मिल रहा है।
