सेंधवा / पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को संपति संबंधी अपराधों में आरोपियों के  विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक अनोख सिंह सिंदया द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनेश पिता खुमला चौहान उम्र 24 साल निवासी नांदला फलिया कुसमी थाना नागलवाड़ी जिला बड़वानी को गिरफ्तार कर  आरोपी के कब्जे घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन MP -46-G-0880 एवं चोरी किए हुए गेहूं को तोलने की कांटा पर्ची ₹1000 नगदी जप्त किया

थाना सेंधवा ग्रामीण क्षैत्र पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक अनोख सिंह सिंदया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, Si सुनील रघुवंश प्र.आर. 65 विनोद मीणा, आर. 683 दिलीप कन्नौज, आरक्षक 637 समरत राठौड़ आरक्षक योगेश पाटिल साइबर सेल बड़वानी की विशेष भुमिका रही है

थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा 80 लीटर स्प्रिट परिवहन करते हुए आरोपी  प्यार सिंह पिता अमर सिंह डावर जाति भिलाला उम्र 40 साल निवासी वाक्य, थाना सेंधवा ग्रामीण को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा बेचने वालों व पीने वालों के विरुद्ध व अवैध आर्म्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था l इसी परिपेक्ष में दिनांक 26.06.2023 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 46 एमसी 1357   अवैध से स्प्रिट शराब परिवहन करने की  मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी कर वाहन  आरोपी प्यार सिंह पिता अमर सिंह रावत जाति भिलाला उम्र 40 साल निवासी वाक्य को गिरफ्तार कर कब्जे से एक मोटरसाइकिल 80 लीटर स्पीड शराब जप्त की गई आरोपी के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 463/2023 धारा 34(2)49Aआबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। 

विशेष भुमिका-

कार्यवाहक निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, चौकी प्रभारी चाचरिया SI कमल किशोर चौहान,asi राकेश मंडलोई, आरक्षक 187 गेदिया डावर, आरक्षक 234 विकास का सरहानिय योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

पुलिस चौकी बिजासन थाना सेंधवा ग्रामीण के अतर्गत गाम गावाड़ी मै ईद त्यौहार को देखते हुये शांति समिति की मीटिंग ली गई

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी.प्रजापति के द्रवारा आगामी ईद त्यौहारो को देखते हुए समस्त थाना प्रभारीयों को शांति समिति की मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था एसडीओपी सेंधवा, श्री कमल सिह चौहान के मार्गदर्शन ग्राम गवाडी मै दिनांक 29/06/2023 को ईद का त्यौहार मनाया जायेगा जिससे शांति समिति की मीटिंग ली गई जिसमें त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके एवं भाई चारे के साथ मनाने हेतु बताया गया मीटिंग में ग्रामीणजनो के द्वारा बताया की ईद के दिन ग्राम गवाडी ए.बी. रोड पर भीड होने से टैफिक व्यवस्था करने को कहा गया पुलिस द्वारा उचित ट्राफिक व्यवस्था करने हेतु बताया  बाद  मीटिंग के गाँव  मे पैदल भ्रमण किया गया मीटिंग मे थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण अनोखसिह सिंधिया, चौकी प्रभारी बिजासन सउनि अनिल दसौंधी समस्त पुलिस स्टाफ एवं सदर श्री सलीम गाँव के सरपंच श्री गजानंद ब्राहाम्णे एवं गाँव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *