बड़वानी  / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के कुछ इलाकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है , साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है  ।

सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव  ने  पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति एवम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुवे एक महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की  पुराना एबी रोड  सेंधवा पर एडवांटेज कॉलोनी के पास हुंडई कार के शोरूम के सामने एक व्यक्ति काले रंग का झोला लेकर खड़ा है जिसके पास भारी मात्रा में हथियार है    यदि शीघ्र उसकी घेराबंदी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है । सूचना पर तत्काल एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने 2 टीम गठित की। एक टीम का नेतृत्व स्वयं ने किया और दूसरी टीम का नेतृत्व टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने किया । दोनों ही टीमें मुखबिर के बताए अनुसार एडवांटेज कॉलोनी हुंडई शोरूम के पास पहुंची , जो वहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दोनों टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा, पकड़ने के बाद जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो झोले में 1 रिवॉल्वर ,4 पिस्टल एवं 12 देसी कट्टे मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम  पीराराम थोरी जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ थाना धोरीमना जिला बाड़मेर का होना बताकर उक्त हाथियार एक सिकलीगर निवासी उमरटी वरला से खरीद के लाना बताया

आरोपी का कृत्य  आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से इसके खिलाफ  आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी किससे हथियार लेकरआया , कहां ले जा रहा था

इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उमरटी के  सिकलीगर से हाथियार लिए थे और यह राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है वहां ले जाकर हथियारों को अच्छी कीमत में, एक हाथियार की कीमत 25, से 30 हजार, में बेचने के लिए ले जा रहा था

तरीका ए वारदात आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक ,इंस्टाग्राम, के माध्यम से   दोस्त बनाकर ग्राहकों की तलाश करता है और जब सही ग्राहक मिल जाता है तो व्हाट्सएप पर उसको हथियारों की फोटो भेज कर सौदा तय करता है और उसके बाद वह  कम कीमत में, पिस्तौल 20 हजार में और कट्टा 15 हजार में खरीदकर ,एक पिस्टल को 35 से ₹ 40 हजार रुपए में एवं कट्टे को 25 से  ₹30 हजार में बेचकर लाभ कमाता है,आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर इससे और भी पूछताछ की जाएगी

विशेष भुमिका

टी आई राजेश यादव, उप निरी. रोहित पाटीदार, उप निरीक्षक अजमेर सिंह अलावा,सऊनि संजय पाटीदार,asi संजय शर्मा,hc उमाशंकर मंडलौई, आरक्षक 376  योगेश्वर चौहान,591नीरज डांगरे, 585प्रकाश ठाकुर , 587मुकेश डुडवे,556 सतीश,555श्याम मिश्रा,लाल सिंह, नारायण पाटीदार , विनोद पाटीदार

एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने टीम को 10हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *