बड़वानी । पर्यावरण संरक्षण के तहत लायंस क्लब बड़वानी सिटी के द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर सेंगंवा में 51 पौधों का रोपण किया गया । लायन महेश शर्मा ने बताया कि पौधा रोपण में औषधीय पौधे जैसे आँवला, पारिजात, हरसिंगार, कचनार, कदम्ब, बेलपत्र, सफेद मंदार, अरीठा एवं विभिन्न प्रजाति के कनेर के पौधे लगाए गए।

क्लब अध्यक्ष लायन राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में सुरक्षित परिसर में पौधो का रोपण किया जाता है साथ सभी पुराने रोपे गए पौधो की भी देखभाल की जाती है ।इस अवसर पर सचिव लायन सचिन शर्मा, कोषध्यक्ष लायन जया शर्मा, लायन नीना जैन, लायन जितेन्द्र जैन, लायन डॉ.कविता भदौरिया, लायन महेश शर्मा, एवं श्रीमती पार्वती शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ लायन सदस्य उपस्थित थे।
