बड़वानी/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान रविवार दिनांक 16 जुलाई 2023  को बड़वानी जिले में आ रहे है। श्री चौहान सर्वप्रथम नागलवाड़ी आकर नागलवाड़ी उद्वहन सिचाई परियोजना एवं पाटी सूक्ष्म उद्वहन सिचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उसके पश्चात शाम को बड़वानी आकर रोड़ शोे करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री का रोड़ शो रुट प्लान इस  प्रकार से प्रस्तावित है।  डीआरपी लाईन हेलीपेड से कैलाश नगर,मटन मार्केट, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मायरिया चौराहा, पाला बाजार, कारगील  चौक, चंचल चौराहा, जैन मंदिर, झंडा चौक एमजी रोड़, मोटी माता चौक से महेन्द्र टाकिज, उत्कृष्ट विधालय पहुॅचेगे जहाॅं उत्कृष्ट विधालय ग्राउंड में सभा को सम्बोधित करेंगे। पुलिस व प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से सजग और सर्तक है। रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री जी के स्वागत व सम्मान के लिए जगह-जगह विभिन्न संगठनो,समाजिक संगठनों, सहित जनप्रतिनिधियों आदि के स्वागत स्टेज सजेगें। रोड शो के दौरान सीएम श्री चौहान एक आकर्षित रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करेेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *