बड़वानी । स्कूल चले हम अभियान के तहत मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में तीन दिवसीय भविष्य से भेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें वॉलिंटियर्स द्वारा पंजीयन करने के उपरांत स्कूल मे पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित कर रहे हैं।इसी अभियान के तहत ग्राम बड़गाँव विकासखंड बड़वानी में वॉलिंटियर डेंटल सर्जन डॉ आजम शेख ने माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित किया। बच्चों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा की। दांतों की बीमारियों से अवगत करा कर बीमारियों से बचने के उपाय बताएं। बच्चों को तंबाकू, सिगरेट और गुटका पाउच से दांतो को होने वाले नुकसान और कैंसर के बारे में अवगत कराया। डॉ शेख विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों को टूथ पेस्ट एवं पेन भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधान पाठक अनिल जोशी, अशफाक शेख, मनोज केसरी, भीमसिंह अलावा, राजेंद्र चौहान, रामकिशन पवार, रेखा बामनिया और दुर्गा चौहान उपस्थित रहे। डॉ आजम शेख का आभार शिक्षक मनोज केसरी द्वारा व्यक्त किया गया। विगत दिनों इसी विद्यालय में ग्रीन लंग्स फाउंडेशन द्वारा स्कूल चले अभियान अंतर्गत नव प्रवेशित बच्चों को स्कूली बैग का वितरण भी किया गया था।
