बड़वानी / माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले से लगभग 80 किलोमीटर दूर पाटी तहसील के ग्राम पंचायत सेमलेट के तहत ग्राम भादल मे माँ नर्मदा नदी के तट पर बसा दुर्गम पहाडी क्षेत्र है, जो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र एवं गुजरात की सीमाओं से लगा होकर बड़वानी जिले का अंतिम गाँव है ग्राम भादल पहुचने में लगभग 02 घंटे का सड़क मार्ग से आधे घंटे नाव से नर्मदा नदी में यात्रा करने के पश्चात लगभग 01 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र में चढ़कर पहुचना होता है। गाँव अपनी अप्रितम प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है ऐसे ग्राम भादल की नवजीवन शाला के 105 बच्चे एवं ग्रामीणजनों के मध्य विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 23.07.2023 को आयोजन किया गया। इस अवसर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों से मिलना व शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। म.प्र. उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति श्री वेदप्रकाश शर्मा जी द्वारा 25000/- रूपये एवं जिला बड़वानी के समस्त न्यायाधीशगण के द्वारा अपने वेतन से अंशदान करके दूरस्थ ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूल बैग चाकलेट,फल, नमकीन वितरित किये गये। जीवनशाला के बच्चों ने स्कुली बेग पहली बार देख चेहरे पर आई मुस्कान साथ बच्चों का भोजनालय कच्चे भवन में संचालित होता है पहाड़ी क्षेत्र होने से माता-पिता को जीवन यापन हेतु कृषि उपज प्राप्त न होने से बच्चे शिक्षा के मौलिक व्यवस्था से दूर है। बच्चों की शिक्षण आवश्यकता एवं स्कुल भवन को पक्के भवन में परिवर्तित करने का संकल्पजिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी द्वारा लिया गया।

गांव के मुखिया श्री गोखरू भाई ने बताया की आजादी के बाद पहली बार न्यायाधीश गण हमारे गाँव में पहुंचे है। साथ ही उन्होंने जीवन शाला स्कुल के बारे मे बताया कि उक्त शाला वरष 2002 में शुरू हुई है। बच्चे यहां से प्राथमिक शिक्षा लेकर उच्च अध्ययन हेतु बड़वानी एवं इंदौर जाते हैं तथा अन्य बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुवात जीवनशाला के बच्चों ने आदिवासी लोक गीत के माध्यम से व्यक्त किया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री रईश खान, जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव श्री के.पी. मरकाम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मानवेन्द्र पवार, जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, श्री रूपेश नाईक, मुख्य न्यायिक मजि श्रीमती सीता कन्नीजे न्यायिक मजि प्रथम श्रेणी श्री संजोग सिंह वाघेला, श्री विनय जैन श्री पंकज सविता, श्री नीरज कुमार सोनी, सुश्री नगीना मरावी, श्री अजय उईके, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बड़वानी श्री पुरूषोत्तम मुकाती, पूर्व अध्यक्ष श्री सोहनलाल पाटीदार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री हेमेन्द्र कुमरावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री एच.पी. पाण्डेय पुलिस विभाग से पाटी थाना प्रभारी श्री आर के लोवशी एवं समस्त अधिवक्तागण, डिफेंस काउंसिल के सदस्यगण, न्यायालीयन कर्मचारी, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनिता चोयल के द्वारा किया गया तथा आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुझाल्दा के द्वारा व्यक्त किया गया।
