बडवानी / दिनांक 24.07.23 को पुलिस थाना बडवानी पर फरियादी कमलेश पिता नबाजी पटेल निवासी ग्राम हिरकराय थाना सिलावद ने थाना आकर रिपोर्ट किया की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बडवानी में रोड शो के दौरान मेरी जेब से 25,000/- रुपये, मेरे पास खडे महेश राठौर की जेब से 8,000/- रुपये व प्रमोद की जेब से 13,000/- कुल 46,000/- रुपये चुरा लिये है  । रिपोर्ट पर अपराध क्र 617/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी तरह फरियादी अरविन्द पिता काशीराम उपाध्याय निवासी बडवानी ने रिपोर्ट किया की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बडवानी में रोड शो के दौरान मेरी जेब से 15,000/- रुपये व मेरे साथी नारायण पाटीदार  की जेब से 25,000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिये है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 618/23 धारा 379 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 25.07.23 को फरियादी कृष्णकांत पिता तुकाराम निर्मल निवासी बडवानी ने रिपोर्ट किया की माननीय मुख्यमंत्री के बडवानी में रोड शो के दौरान मेरी जेब से 18,000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिये है  । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 620/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार फरियादी सुरेश पिता रमेशचन्द्र राठौर निवासी बोकराटा ने थाना आकर रिपोर्ट किया की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बडवानी में रोड शो के दौरान मेरी जेब से 9,000/- रुपये, मेरे पास खडे लाला की जेब से 22,000/- रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गये है ।  

मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा

 प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्रीमती रुप रेखा यादव के मार्गदर्शन में मामलों का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित कर थाना प्रभारी बडवानी सोनू सिटोले को चोरी गया माल बरामद करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये । बडवानी पुलिस टीम व्दारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचनाओ का संकलन किया गया पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बडवानी में मुख्यमंत्री रोड शो के दौरान जो जेब कटिंग हुई थी उसके आरोपी कुक्षी हाट बाजार में जेब कटिंग करने हेतु आये हुए है । मुखबिर सुचना पर पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए कुक्षी मंडी हाट बाजर पहुँचे जहां मुखबिर व्दारा दुर से आरोपीगणों की पहचान करवाई गई जो बाद आरोपीगण पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा तथा थाने लेकर आये उक्त आरोपीगणों से सख्ती व हिकमातमली से पुछताछ करते दिनांक 16.07.23 को मुख्यमंत्री जी के रोड शो के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर जेब कटिंग कर रुपये चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से नगदी 1,17,000/- रुपये, चार मोबाईल फोन किमती करीब 40,000/- रुपये एवं एक टियेगो कार क्रमांक एमपी 09 सीजेड 6051 किमती पांच लाख रुपये, कुल मश्रुका – 6,57,000/- रुपये लगभग जप्त किया गया एवं आरोपीगणों सुभान पिता भुवानसिंह भुरिया जाति भील उम्र 29 साल निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार (सरपंच ग्राम देवधा),  इंदरसिंह पिता मोहनसिंह चौहान जाति भील उम्र 25 साल निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, पानसिंह पिता बेडिया भुरिया जाति भील उम्र 40 साल निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार (पंच ग्राम देवदा), प्रकाश पिता भारतसिंह बामनिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय बडवानी पेश किया जावेगा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली टीम के उक्त खुलासे पर 5000 रुपए के केस रीवार्ड की घोषणा की गई है ।

विशेष भूमिकाः

निरीक्षक सोनू सिटोले, उनि रविन कन्नौज, उनि विजय रावत, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 180 योगेश पाटील, आर 09 सरदार, आर 652 जयराम, आर हेमता चौहान, आर राजवीर, आर 254 दीपक, आर 295 पवन का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *