सेंधवा / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में अवैध गौबंश की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आज दिनांक 07.08.2023 को पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण को मुखबिर की सूचना मिली की एक अशोक लीलैंड में क्रूरता पूर्वक गायो को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। मुखबिर सूचना पर वाहन को पकड़कर मौके से आरोपी चालक(1) पवन पिता बिहारी लाल ग्राम ओंगल करनाल हरियाणा (2) शमशेर जाट पिता भागीरथ जाट दादपुर करनाल हरियाणा को गिरफतार कर। वाहन को चेक करते 10 नग गाय व 02 बछड़े पाये गए।जिन्हें मौके से विधिवत जप्त कर आरोपी चालाक का कृत्य धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधीनियम, 6(क)6 (ख)(1), कृषक पशु परीक्षण अधि. के अन्तर्गत पाया जाने से थाना सेंधवा ग्रामीण पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 553/ 2023 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधीनियम, 6(क) 6(ख)(1), कृषक पशु परीक्षण अधि. का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
विशेष भुमिका– निरीक्षक नाथूसिंह रंधा थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, Asi अनिल दसोधी प्र.आर.268 रामेश्वर पांडे, आर. 553 अजय सोलंकी, का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
