बड़वानी / देश में, चीन के कोरोना वायरस की दस्तक को देखते हुये संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के चलते संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए के स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हलेजा ने प्रदेश भर के जिलो को अलर्ट जारी किया है ।
इसके चलते बड़वानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहित जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित निजी नर्सिग होम को दिशा निर्देश जारी किये है। जिसमें उन्होने सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालो को भी चैकन्ना रहने को कहा है। उन्हे निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये अपनी तैयारी पूरी रखी जाये ।
अस्पतालो में पदस्थ सभी चिकित्सको व स्टाॅफ को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाये । साथ ही एक्यूट रेस्पिरेटर इन्फेक्शन / इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस ( एआरआई/आईएलआई ) के मरीजो पर नजर रखा जाये एवं एक ही स्थान से आने वाले ( एआरआई/आईएलआई ) मरीजो की जानकारी संधारित की जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी निदेश दिये है कि उक्त बीमारी के लक्षण अगर किसी मरीज में सामने आते है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ध्यान में लाया जाये ।
क्या है लक्षण
कोरोना वायरस के मरीजो में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरूआती लक्षण देखे जाते है। इसके बाद ये लक्षण निमोनिया में बदल जाते है और किडनी को नुकसान पहुंचाते है। इसमें फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण होता है। मरीजो को वेंटीलेटर पर लेना पड़ता है।
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है। यह वायरस ऊट, बिल्ली और चमगादड सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस सी फूड से जुड़ा है।
यह बरते सावधानी
इस वायरस से बचने के लिये साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सर्दी – जुकाम वाले लोग भीड़ – भाड वाले इलाको में न जाये । हाथ को अच्छी तरह साबुन से धोए, नाक और मुंह पर मास्क अथवा रूमाल रखे । यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसके बर्तन का इस्तेमाल दूसरे लोग न करें । जुकाम के साथ सीने में तेज दर्द हो तो चिकित्सक को दिखाए और समुद्री यानी सी फूड खाने से बचे ।
