बड़वानी(रेवा की पुकार) नवम्बर-दिसम्बर 2023 में मध्यप्रदेश विधान सभा के चुनाव होना प्रस्तावित है। जिसको लेकर 4 अक्टूवर के बाद कभी भी चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो सकती है। जिसके चलते राजनेतिक दलों में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर मंथन जारी है। भाजपा ने प्रदेश की 230 विधान सभा सीट में से गुरुवार को अपने 39 अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिये है। लेकिन बड़वानी जिले की चारों विधान सभा के लिए फिलहाल किसे के भी नाम की घोषणा पार्टी ने अभी तक नही की है। वर्ष 2018 के चुनाव में बड़वानी जिले की चार विधान सभा सीटों में से 3 पर भाजपा की हार हुई थी केवल बड़वानी विधान सभा सीट पर ही भाजपा ने अपनी जीत दर्ज करवाई थी,शायद यही कारण हो सकता है कि पार्टी सर्वे व फीडबेक के आधार पर इन सीटों पर अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा करने में जल्दबाजी नही करेगी। कांग्रेस ने अभी तक 230 विधान सभा सीटों में से एक पर भी अपने अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा नही की है, पिछले दिनो श्री कमलनाथ ने मिडिया से चर्चा में यह जरुर कहा था कि जिनको पार्टी मैदान में उतारने वाली है उनको कह दिया गया है कि आप अपनी-अपनी फिल्ड में जाकर काम करे… जिसमें 100 नामों को लेकर भी चर्चा सोशल मिडिया पर चली थी, इसमें जिले की राजपुर और पानसेमल के लिए भी नाम शामिल थे। हो सकता है कि कांग्रेस इन नामों की अधिकृत घोषणा अब जल्द कर दे। वर्ष 2018 के चुनाव में जिले के चारों विधान सभा सीट में से 3 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जिनमें राजपुर से श्री बाला बच्चन 932 वोट से, सेंधवा से श्री ग्यारसीलाल रावत 15878 वोट से तथा पानसेमल सीट पर चन्द्रभागा किराड़े 25222 वोटों से विजयी हुऐ थे। एक मात्र बड़वानी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार श्री प्रेमसिंह पटेल ने 88151 मत प्राप्त कर 38787 वोटों से जीते दर्ज करवाई थी। गौरतलब हो कि इस सीट पर कांग्रेस की और से श्री रमेश पटेल अधिकृत प्रत्याशी मेदान में थे जिनको 34084 वोट मिले, वही कांग्रेस से बागी होकर श्री राजन मंडलाई निर्दलीय चुनाव लड़े जिनको कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक 49364 वोट मिले। कहा जाता है कि यदि इस सीट पर कांग्र्रेस एक जुट होकर चुनाव लड़ती तो भाजपा के लिए चुनोती खड़ी कर सकती थी।
2023 के चुनाव के लिए भाजपा के घोषित 39 अधिकृत प्रत्याशियों की सूची


