बड़वानी / सुमेर सिंह बड़ोले ने बताया की पिछले महीने 12 जुलाई को स्कूल के बच्चो के द्वारा स्कूल में भारी अनियमताओ के चलते 29 km पैदल चल कर कलेक्टर कार्यालय के लिए निकले। जिनको पलसूद के रोक कर  प्राचार्य को हटाने और घोटाले की जांच का आश्वासन दिया था । लेकिन आज दिनांक तक घोटाले उजागर नही किया जिसमे बच्चो के गणवेश, CBSE के जगह MP बोर्ड की बुक्स वितरण करना , ट्रैक शूट, स्टेवटर नेकर, स्कॉलरशिप , अन्य सुविधाएं वितरण नही किए गए थे लेकिन पैदल मार्च के बाद भी आज दिनांक तक ना कोई सामग्री वितरित की गई ना ही कोई सुविधाएं उल्टा मैडम द्वारा बच्चो को डराया धमकाया जा रहा हे,

आदिवासी  बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा ।  इनकी लापरवाही के चलते परीक्षा परिणाम पर भी  खराब असर पड़ रहा हे । पालकगणों ने बताया की हमको बच्चे से बात नहीं करने दिया नही जाता तथा वहा पर पुरुष प्रतिबंधित हे इसके बावजूद प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव और एक मैडम के पति दिन भर बैठे रहते जहा बालिकाएं रहती है कुछ दिन पहले तिरंगे का भी अपमान किया गया जहा झाड़ू पोछा करने वाले डंडे से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया झंडे का प्रोटोकॉल होता है डंडे में कोई रंग नहीं होना चाहिए लेकिन बावजूद वाइपर के डंडे लगाए गए  ज्ञापन के दौरान बादल गिरासे,मगन जमरे,सुमेर सिंह बड़ोले के साथ ही काफी पालकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *