बडवानी /  दिनांक 13.08.2023 को पुलिस थाना बडवानी पर सतपुडा कालोनी निवासी  अनीस पिता बुरहानउद्धीन निवासी सतपुडा कालोनी बडवानी ने  सूचना दिया की मैने मेरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 09 क्यु वाय 0915 लाक करके घर के सामने खडी की थी जो अगले दिन सुबह देखा तो मेरी मोटर सायकल नही दिखी । मेरी मोटर सायकल किमती करीबन 60,000/- रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 686/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 25.08.23 को सूचनाकर्ता सुरेश पिता राहुल निवाडे निवासी बांदरकछ्च थाना ठीकरी ने सूचना दिया की मैने मेरी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एमजेड 9163 किमती करीबन 50,000/- रुपये की बडवानी में मेरे ससुर के घर के सामने खडी किया था जो कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 722/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

मामले का किस प्रकार हुआ खुलासा

कस्बा बडवानी में बढ रही चोरियों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री मानसिंह ठाकुर,  एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मामले का बारिकी से अनुसंधान करने व चोरी गया मश्रुका की बरामदगी करने हेतु थाने से पुलिस टीम गठित की गई । बडवानी पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली की दो लडके मोटर सायकल पर अंजड से धार तरफ जा रहे है जो संदिग्ध दिखाई दे रहे है । सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कसरावद पुल बायपास पर नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल चालक को रोका व पुछताछ पर सही जवाब नही देने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाये, थाने पर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर दोनो विधि विरूध्द बालक होना पाये गये व मोटर सायकल के संबध में पुछते बडवानी से चुराना बताया । विधि विरुध्द बालकों ने पुछताछ पर बताया की उनके साथी समीर पिता हुसैन मंसुरी निवासी खरगोन ने चंदन नगर इंदौर से एक ट्रक चोरी किया है जो खराब होने से आरटीओ आफीस के सामने बडवानी रोड के किनारे खडा है, ट्रक में समीर सो रहा है । बालकों के बताये अनुसार पुलिस टीम ने आरोपी समीर को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई जिसने इंदौर से ट्रक चुराना व मनावर से एक मोटर सायकल चुराना कबुल किया । विधि विरुध्द बालक व आरोपी समीर के कब्जे से तीन मोटर सायकल व एक ट्रक कुल किमती 14,15,000/- रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है । बडवानी पुलिस ने आरोपी समीर को गिरफ्तार किया व विधि विरुध्द बालकों को अभिरक्षा में लिया गया, जिन्हे न्यायालय बडवानी पेश किया गया है ।

विशेष भूमिकाः-

निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा, उनि रितेश खत्री, सउनि नारायण पाटीदार, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह,  प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 407 संदेश, प्रआर 117 रामबिलास धाकड, प्रआर 180 योगेश पाटील,  आर . मडिया डावर,आर 254 दीपक, आर 294 पवन  का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *