बड़वानी। संस्था जिला विद्युत कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित की 35वीं वार्षिक साधारण सभा जेआर कनखरे अधी यंत्री मप्रपक्षेविविकंलि, एसआर खर्ते कार्य यंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं अनूप जोशी कार्य यंत्री बड़वाह व नितिन चौहान कार्य यंत्री सेंधवा के विशेष आतिथ्य तथा संस्था अध्यक्ष श्रीमती बबीता वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिथियों एवं अध्यक्ष का संचालक मंडल के वरिष्ठ सचिव, मोहम्मद सादिक शेख एवं संस्था सदस्यों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के इसी सत्र में संस्था सदस्यों प्रतिभावान मेधावी बालक-बालिकाएं जो बोर्ड परीक्षाओं में प्राविण्य सूची में आए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार एवं रूद्र प्रताप महिपाल सिंह का उत्कृष्टता प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया गया। इसके बाद विद्युत मंडल से सेवा निवृत्त सदस्यों को शाल-श्रीपल् भेंट कर 25000 का सेवा निवृत्ति सहायता राशि का चेक दिया। साथ ही मंडल के मरणोपरांत संस्था सदस्यों को आश्रिता श्रीमती कृष्णा पति एसडी कुशवाह व अन्य को 25000 के कुटुम्ब सहायता राशि के चेक प्रदान किए।

जेआर कनखरे ने संस्था सदस्यों के सामूहिक दुर्घटना बीमा सहायता एवं सामान्य बीमा 3 लाख की सराहना की, साथ ही संस्था की सदस्यता आउट सोर्सिंग विद्युत कर्मियों को सदस्य बनाकर सदस्यता बढ़ाने का विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संस्था के आलोच्य वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित आय-व्यय पत्रकों का वाचन संस्था कोषाध्यक्ष संतोष सोलंकी द्वारा किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती बबीता वर्मा द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में सहकारिता के पारस्परिक सहायता, जमानता व सामूहिक प्रयास बताए। अंत में संतोष सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *