इंदौर / साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष कर्मठ जुझारू मिलनसार बहन एडवोकेट श्रीमती भावना सुरेश साहू ने ने माननीय राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की एवं सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया श्रीमती भावना सुरेश साहू ने भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही अपनी गतिविधियों का आगे बढ़ते हुए साहू समाज को विकास के पथ पर ले जाने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम समाज को राजनीति के स्तर पर उठाने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए सभी वरिष्ठो के मार्गदर्शन में समाज को नेतृत्व प्रदान करने की मांग की साहू समाज मध्य प्रदेश उनका दिल से आभार व्यक्त करता है तथा शुभकामनाएं प्रेषित करता है साहू समाज मध्य प्रदेश की ओर से सभी पदाधिकारी एवं संरक्षक गणों माननीय प्रभात साहू जबलपुर माननीय विवेक साहू बंटी छिंदवाड़ा ईश्वर साहू जी सागर जगन्नाथ गौरैया सागर नरेंद्र साहू डबरा सत्येन साहू दमोह दिनेश साहू सिल्लन दतिया बलराम साहू बैतूल मेवा लाल साहू ग्वालियर राम राठौड़ मुरैना नीरज साहू भोपाल जे एल गुप्ता भोपाल प्रवीण साहू भोपाल चंद्र मोहन साहू भोपाल सुभाष साहू खातेगांव राधेश्याम साहू जुलवानिया किशोर लहरपुरे अखिलेश साहू बड़वानी वरुण साहू भोपाल मनीष साहू भोपाल प्रांजल साहू मुकेश साहू हरीश साहू पवन साहू अनीता साहू भोपाल बबीता साहू इंदौर राम साहू जी डबरा शोभा साहू जुलवानिया ममता साहू इंदौर आदि सभी समाज बंधुओ ने श्रीमती साहू जी को शुभकामनाएं प्रेषित की
