बड़वानी / मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला बड़वानी के अध्यक्ष अनिल जोशी एवम डॉ रामसहाय यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि वर्तमान में जिले में 12 वर्ष,24 वर्ष एवम 30 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कुछ शिक्षकों को समयमान वेतन नही मिल पाया है तथा अभी जुलाई माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा 35 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने वाले समस्त कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतन देने की घोषणा की है। शिक्षकों की उक्त मांगो के समर्थन में आज जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री नीलेश सिंह रघुवंशी को अनिल जोशी एवम डॉ रामसहाय यादव ने ज्ञापन सौपा। सहायक आयुक्त ने शिक्षकों की उक्त मांगो के लिए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्राचार्यो को प्रकरण भेजने सम्बन्धी आदेश दे दिए है।साथ ही शिक्षक दिवस 5 सितम्बर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान के सम्बंध में भी चर्चा की । मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संभागीय सचिव प्रभाकर निवडंगे , कोषाध्यक्ष दिलीप पाटीदार, सचिव राधेश्याम चोयल ने शिक्षकों से अपील की है के अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित होवे।
