????????????????????????????????????

बड़वानी /जिले में भी शुक्रवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । इसके तहत मुख्य समारोह नगरपालिका परिसर बड़वानी में आयोजित किया गया । जहाॅ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने झण्डावंदन कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। एवं उपस्थितो को मध्यप्रदेश को सुदढ़ करने का संकल्प दिलवाया ।   मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशाल एलईडी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया । जिसे गृह मंत्री श्री बाला बच्च्न ने उपस्थितो के साथ देखा ।

शहीदो के परिजनो का हुआ सम्मान

       मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री  बाला बच्चन ने जिले के शहीद स्व. रमेश बघेल के पिता श्री मादिया बघेल एवं माता श्रीमती नीला बघेल का, शहीद राबर्ट मार्टिन की माता श्रीमती कलावती मार्टिन का सम्मान शाॅल-श्रीफल देकर किया ।

प्रस्तुत किये गये रंगारंग कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान मुख्य समारोह में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय तथा एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. बड़वानी के विद्यार्थियो द्वारा आकृर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । जिससे अतिथियो सहित उपस्थितो द्वारा देखा व सराहा गया ।

यह थे उपस्थित

म.प्र. स्थापना दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश  रामेश्वर कोठे, विशेष न्यायाधीश  दिनेशचन्द्र थपलियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लतादेवी रावत, जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरियाम, पुलिस अधीक्षक  डीआर तेनीवार, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, शहीद के पिता श्री मादिया बघेल एवं माता श्रीमती नीला बघेल, श्रीमती कलावती मार्टिन, एसडीएम  अभयसिंह ओहरिया, विधायक बड़वानी प्रेमसिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चैहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अधिकारी, विद्यार्थी उपस्थित थे ।

            कार्यक्रम का संचालन  अनिल जोशी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन नगरपालिका सीएमओ  कुशलसिंह डोडवे द्वारा किया गया ।

????????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *