बड़वानी(रेवा की पुकार) विधान सभा चुनाव की आचार सहिंता लगने में अब लगभग 1 माह से भी कम का समय शेष बचा है। संभव है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव तिथियों की घोषणा हो जाये। जिसके चलते कांग्रेस-भाजपा दोनो ही दल चुनावी रणनीत के तहत मैदान में डट चुके है। जहाॅं एक और प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा तनिक भी चूक करना नही चाहती है वही सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस भी जी तोड़ कोशिश करने में जुटी हुई है। ऐसे में जिले की किस विधान सभा में किस पार्टी से कौन होगा उम्मीदवार यह तो पार्टी की अधिकृत घोषणा के बाद ही पता चलेगा। फिर भी जिले की विधान सभा सीटों पर क्षेत्रवासी अपनी-अपनी चर्चा कर रहे तो कही मिडिया व पार्टी से जुड़े हुए लोग अपनें-अपने सर्वे दिखा रहे है। इसी को लेकर बड़वानी विधान सभा में भी कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में हो सकता है कि अपने-अपने स्तर पर चर्चाऐं चल रही है। जहाॅं भाजपा में वर्तमान विधायक व केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल मजबूत विकल्प के रुप में है तो वही कांग्रेस में दावेदारों की एक लाईन सी लगी हुई है और सभी के अपने-अपने प्रयास जारी है। लेकिन जिस तरह से इस वक्त समुद्र रुपी बड़वानी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के भावी उम्मीदवार की कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है इससे तो ऐसा लगाता है कि कही न कही ‘‘बाबूजी’’ का कांग्रेस में शामिल होना या करवाना कांग्रेस की किसी विशेष रणनीत का हिस्सा तो नहीं है ? वैसे भी कांग्रेस कह चुकी है कि प्रत्यासी चयन में सर्वे को आधार माना जायेगा वही स्थानीय पार्टी पदाधिाकरियों की राय भी ली जावेगी। कहा जा रहा है कि वैसे भी दावेदारों में से अधिकतर किसी न किसी रुप में पिछले विधान सभा चुनावों में अपनी-अपनी किस्मत आजमा चुके है जो कि श्री प्रेमसिंह जी पटेल के आगे बोने साबित हुए है। चर्चा है कि हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी इस बार एक जुट होकर चुनाव लड़े और इसके लिए श्री मकनसिंह बाबूजी जो कि भाजपा छोड़कर काग्रेस में शामिल हुए है तथा हर मंच व प्रर्दशनों में इस समय अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते देखे जाते रहे है को अपने अधिकृत प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतार दे ? अब यह देखना होगा कि कांग्रेस के भावी दावेदारों में से टिकट के लिए किसकी किस्मत चमकती हैै।
