बड़वानी । राष्ट्रीय अंधत्व निवारण समिति के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलावद एवं लायंस क्लब बड़वानी सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण शिविर सिलावद और ग्राम करी में संपन्न हुआ मरीजों का परीक्षण नेत्र सहायक दीपक सोनी और शंकरा आई सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया गया ।

जानकारी देते हुए लायन महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि सिलावद शिविर में 40 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमे से 18 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया एवं ग्राम करी में 20 नेत्र मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमे से 8 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। l लायन हरीश शर्मा एवं लायन राम जाट ने बताया कि उक्त 26 मरीजों को शंकरा आई सेंटर इंदौर बस द्वारा ले जाया गया जहां पर इनका निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा । मरीजों और साथ में गए एक अटेंडर के रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी शंकरा आई सेंटर द्वारा की जाएगी एवं ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को वापस बस से करी और सिलावद छोड़ा जाएगा । शिविर में अलिराजपुर, बड़वानी, सिलावद के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के मरीज आए थे ।
