बड़वानी(रेवा की पुकार) भाजपा ने सोमवार को फिर से अपने 39 अधिकृत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है इसके पूर्व भी 39 की पहली सूची जारी की गई थी। अब तक भाजपा ने प्रदेश की 230 विधान सभा सीटों में से 78 सीटों पर अपने अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिये है। इस मामले में कांग्रेस फिसड्डी साबित होते देखी जा रही है। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में राजपुर से श्री अतंरसिंह पटेल तथा पानसेमल से श्री श्याम बर्डे को टिकट दिया है। कहा जा रहा है कि फिलहाल बड़वानी व सेंधवा विचाराधीन है। जिस तरह से राजपुर विधान सभा सीट पर वर्तमान विधायक श्री बाला बच्चन सक्रिय देखे जा रहे है इससे तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री कमलनाथ ने उनको इशारा कर दिया है। यनिकि फिर श्री बच्चन व श्री पटेल की सीधी टक्कर होगी राजपुर विधान सभा में। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के श्री बाला बच्चन भाजपा के श्री अंतरसिंह पटेल से 932 वोट से जीते थे। श्री बच्चन को 85513 मत मिले थे वही श्री पटेल को 84581 मत। दोनो प्रत्याशियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, आखरी मतपेटी में श्री बच्चन ने बाजी मारी और 932 मतो से चुनाव जीते। वही पानसेमल की बात करे तो इस बार भाजपा ने इस सीट पर नया चेहरा मैदान में उतारा है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रभागा किराड़े ने भाजपा के दिवानसिंह पटेल को 25 हजार 222 मतो से हराया था। चन्द्रभागाजी को 94634 तो श्री दिवानसिंह जी को 69412 मत मिले थे। फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस ने अभी अपने उममीदवार की घोषणा नही की है इसलिए यह नही कहा जा सकता है कि इस बार किस-किस के बीच मुकाबला होगा। जिले की बड़वानी और सेंधवा सीट पर संशय बरकरार है। इन सीटो पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने न तो किसी उम्मीदवार को इशारा किया है और न ही भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषण की है।
