भोपाल / मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस अंतिम दौर की बैठक 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली में करेगी। 15 अक्टूबर को पहली सूची घोषित की जा सकती है। इसमें डेढ़ सौ से अधिक प्रत्याशियों के नाम तय होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 140 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर विचार हो चुका है। कुछ सीटों को लेकर जो सुझाव प्राप्त हुए थे, उन पर वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर लिया है।
फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस
जो नया सर्वे आया है, उससे प्रस्तावित नामों का मिलान भी किया जा चुका है। पहली सूची में मौजूदा विधायक, लगातार हारने वाली 66 सीट के साथ जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही नाम आया है, उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 12 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंडला में प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा के बाद दिल्ली में बैठक करके तैयारी पूरी कर सकते हैं।
कांग्रेस के अलावा सभी ने घोषित किए प्रत्याशी
बता दें अभी तक कांग्रेस ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए एक भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जबकी भाजपा 136 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पहले कहा था कि हमने जिनको चुनाव लड़ना है उन्हें बता दिया है। बता दें की चुनावों की तारीख सामने आने के बाद कांग्रेस पर सूची जारी करने का दबाव बढ़ गया है।
