बड़वानी । 13 वी राष्ट्रीय नेत्रदान, कार्निया,व आई बैंकिंग की दो दिवसीय कार्यशाला वाराणसी उ प्र में आयोजित हुई जिसमें देशभर से नेत्रदान और अंगदान से जुड़े समाजसेवी और डॉक्टर्स ने सहभागिता की । जानकारी देते हुए लायंस क्लब सचिव लायन सचिन शर्मा ने बताया कि आई बैंक एशोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, बिहार, व अन्य राज्यो के साथ ही नेपाल के नेत्रदान,आई बैंक,व कार्निया ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ डॉक्टर्स व टेक्नीशियन उपस्थित हुए। आई बैंक एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जे.के. एस. परिहार ,आर्गेनाइजेशन चेयरमेन डॉ अभिषेक चंद्रा, आर्गेनाइजेशन सचिव लायन डॉ. उमा झंवर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में लायंस क्लब बड़वानी के लायन राम जाट ने सहभागिता की प्रशिक्षण में वक्ताओं द्वारा देश मे कार्निया ब्लाइंड की संख्या बहुत अधिक होने से लोगो को नेत्रदान के प्रति जागरूक कर अधिकाधिक कार्निया प्राप्त करने की बात कही, जिससे कार्निया ट्रांसप्लांट कर कार्निया से अंधत्व व्यक्तियों को रोशनी मिल सके। कार्यशाला में लायन राम जाट द्वारा एम के आई बैंक इन्दोर के सहयोग से बड़वानी एवं आसपास के जिलों में नेत्रदान, देहदान व अंगदान पर अब तक किये गए 430 व्यक्तियों के निधन उपरांत नेत्रदान, भराये गए हजारों नेत्रदान संकल्प पत्र, मोतियाबिंद शिविरो व विभिन्न नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । साथ ही नेत्रदान की संख्या बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए । राष्ट्रीय आई बैंक एशोसिएशन व आर्गेनाइजेशन पदाधिकारियों द्वारा लायंस क्लब बड़वानी द्वारा किए जा रहे अंधत्व निवारण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए लायन राम जाट को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन्दोर सम्भाग से एम के आई बैंक संचालक उमा झंवर, सम्पत झंवर के साथ ही डॉ राजेश गुप्ता, मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य, लायंस क्लब खंडवा के लायन नारायण बाहेती, प्रहलाद तिरोले सम्मिलित हुए। सेंट्रल झोन की रिपोर्ट प्रस्तुति पर इंदौर एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक की डॉ. उमा झवर की टीम को प्रथम पुरुस्कार मिला। वाराणसी में प्रशिक्षण कार्य से नेत्रदान कार्य को गति मिलेगी। लायन्स क्लब बड़वानी सिटी अध्यक्ष लायन राजेंद्र शर्मा व सदस्यों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
