बड़वानी / स्वर संगम गरबा मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़वानी के रंजीत चौक में गरबो का आयोजन किया जा रहा है । स्वर संगम के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन शर्मा एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट विनोद मुकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर संगम की स्थापना 1984 मैं हुई तब से लेकर आज तक लगातार रंजीत चौक के प्रांगण में गरबो का आयोजन स्वर संगम द्वारा किया जा रहा है इस वर्ष संस्था का यह 40 वे वर्ष का कार्यक्रम है।
संस्था द्वारा प्रतिदिन विशेष अतिथियों की उपस्थिति में माताजी की आरती रात्रि 9:00 बजे होगी ,एवं इसके बाद गरबो का आयोजन प्रारंभ होगा ।

स्वर संगम के आयोजन में प्रमुख रूप से पारंपरिक गरबों का आयोजन होता है ।रंग बिरंगी पोशाक में छोटे-छोटे बच्चे सुंदर गरबा नृत्य करते हैं ।इस बार भी संस्था के कलाकारों द्वारा मां जगदंबा का गरबा नृत्य ,भगवान राम की अयोध्या यात्रा, हनुमान चालीसा की भव्य प्रस्तुति, राजस्थान का घूमर नृत्य ,भगवान महाकाल के तांडव नृत्य की प्रस्तुति भी होगी।

गरबा नृत्य का निर्देशन राहुल निमाड़े और साथियों के द्वारा किया गया है तथा संगीत संयोजन अमजद अली खान और साथियों के द्वारा किया गया है ।गरबा मंडल के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण कुमरावत संरक्षक मंडल के गुरमीत सिंह गांधी ,सुरेश पटेल आनंद हल्दीवाल, जितेंद्र जैन, डॉक्टर लखनलाल कुमावत, आयुष पाटीदार ,सुनील पटेल विजय सोलंकी ,सतीश बर्फा,नानूराम लोधा ,संदीप पटेल ,राजेश गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गरबा महोत्सव में भाग ले एवं माताजी की आराधना में सहयोग करें।
