बड़वानी(रेवा की पुकार) आज नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस ने अपने 144 अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बड़वानी की चार विधान सभा सीटों में से दो पर अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जिसमें राजपुर से श्री बाला बच्चन तथा बड़वानी विधान सभा सीट से श्री राजन मंडलोई को मैदान में उतारा गया है। ज्ञात हो कि 2018 के चुनाव में श्री मंडलोई निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में विधान सभा चुनाव लड़े थे तथा इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से भी अधिक वोट प्राप्त किये थे। कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश पटेल को 34084 मत मिले थे तो वही श्री राजन मंडलोई को 49364 वोट मिले थे। उसके बाद से ही श्री मंडलोई बड़वानी विधान सभा में लोगो के बीच सक्रिय रहे। पाटी क्षेत्र में उनकी उपस्थिति लगातार देखी जाती रही है। भाजपा ने बड़वानी से श्री प्रेमसिंह पटेल पर फिर से भरोसा जताया है। अब देखना होगा कि किसकी किस्मत का फेसला 17 नवम्बर को मतदाता मतदान के साथ ही मत पेटियों में बन्द करेगे।




