बड़वानी(रेवा की पुकार) कल दिनांक 21 अक्टूबर शनिवार से नामाकंन पत्र भरने का सिलसिला शुरु हो जाऐगा। 30 अक्टूबर तक भरे जा सकेगे नामाकंन फार्म। जिले की चार विधान सभा सीटो पर कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जबकि भाजपा ने अभी तक सेंधवा के पत्ते नहीं खोले है। कांग्रेस ने सेंधवा सीट पर वर्तमान विधायक श्री गयारसीलाल रावत का टिकिट काटकर इस बार नये प्रत्याशी श्री मोंटू सोलंकी को मैदान में उतारा है। चर्चा है शायद भाजपा इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा का ही इन्तजार कर रही थी। अब देखना है कि भाजपा भी क्या संेधवा सीट पर नये चेहरे को उतारती है या फिर पुराने पर ही दाव खेलती है। वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के श्री ग्यासीलाल रावत ने भाजपा प्रत्याशी श्री अन्तरसिंह आर्य को 15878 मतो से पराजित किया था।
