बड़वानी(रेवा की पुकार) आज नामांकन के पहले दिन भाजपा ने अपने 92 अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बड़वानी जिले की तीन विधान सभा सीट बड़वानी,राजपुर और पानसेमल पर पहले ही उम्मीदवार घोषित किये जा चुके थे, अब भाजपा ने सूची जारी करते हुए सेंधवा विधान सभा सीट पर फिर से श्री अन्तरसिंह आर्य को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत का टिकट काटकर नये चेहरे श्री मोंटू सोंलकी को टिकट दिया है। जबकि पिछले विधान सभा चुनाव में श्री रावत भाजपा के श्री अन्तरसिंह आर्य से 15878 मतो से जीते थे। फिलहाल अब जिले की चारों विधान सभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा की स्थिति लगभग क्लीयर हो चूकि है।
विधान सभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
सेंधवा 187 अजजा श्री अन्तरसिंह आर्य श्री मोंटू सोलंकी
राजपुर 188 अजजा श्री अन्तरसिंह पटेल श्री बाला बच्चन
पानसेमल 189 अजजा श्याम बर्डे चन्द्रभाग किरोड़े
बड़वानी 190 अजजा श्री प्रेमसिंह पटेल एड. राजन मंडलोई
ज्ञात हो कि टिकट की घोषणा होने के बाद सेंधवा और पानसेमल में कांग्रेसियों ने न केवल विरोध किया बल्कि पूतले भी फूॅके है। अब नाम वापसी तक क्या स्थिति बनती है 2 नवम्बर को इसका खूलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *