बड़वानी(रेवा की पुकार) जिले में नामाकंन फार्म भरने का सिलसिला जारी है। आज और कल नामांकन भरे जायेगें इसके बाद 28 तारीख को शनिवार व 29 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा सोमवार 30 तारीख नामांकन फार्म भरने की अन्तिम तिथि है इस दिन दोपहर 3 बजे तक ही नामाकंन पत्र भरे जा सकेगे। अभी तक जिले में केवल 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है जिनमें बड़वानी में भाजपा से श्री प्रेमसिंह पटेल ने, राजपुर में भाजपा से श्री अन्तरसिंह पटेल ने, सेंधवा में भाजपा से श्री अन्तरसिंह आर्य ने तथा पानसेमल में काग्रेस से सुश्री चन्द्रभागा किराड़े ने अपने नामांकन पत्र जमा किये है। इस बार के चुनाव में जिले के 1071127 मतदाता करेगे अपने भावी विधायक का फैसला। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 534672, महिला मतदाताओं की संख्या 536434 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 21 है।। अगर हम विधानसभावार देखे तो विधानसभा सेंधवा में कुल मतदाताओं की संख्या 285312 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 142638, महिला मतदाताओं की संख्या 142658 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 16 है।
इसी प्रकार विधानसभा राजपुर में कुल मतदाताओ की संख्या 253157 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 126621, महिला मतदाताओ की संख्या 126534 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। वही विधानसभा पानसेमल में कुल मतदाताओ की संख्या 257013 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 127185, महिला मतदाताओ की संख्या 129827 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। इसी प्रकार विधानसभा बड़वानी में कुल मतदाताओ की संख्या 275645 है, जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 138228, महिला मतदाताओ की संख्या 137415 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। उक्तानुसार संेधवा-पानसेमल में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है तो राजपुर-बड़वानी में पुरुष मतदाताओ की संख्या अधिक है। औसत माने तो जिले में महिला मतदाताओ की संख्या पुरुष मतदाताओ से 1762 अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *