बड़वानी / पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी माह मे विधानसभा चुनाव के मध्देनजर आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध गतिविधियों अवैध आर्म्स, अवैध शराब, अवैध गाँजा तस्करी आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है l
शहर थाना प्रभारी सौरभ बाथम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर मे मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ, अवैध आर्म्स, शराब सबंधी कार्यवाही करने हेतु थाने पर टीम गठित कि गयी ।
गठीत टीम ने अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये जिस पर मूखबिर द्वारा सूचना मिली की वरला रोड़ ब्रिज के पास दो व्यक्ति बेग लिये खड़े है जिनके बेगों मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा भरा है बाद बाद पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश, अति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में गठित टीम को अवैध मादक पदार्थ गाँजा के सबंध मे अवगत कराया जाकर प्रभारी कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया ।

गठित टीम द्वारा मुखबिर बताये स्थान वरला रोड़ पर पहुँचकर देखा तो 02 व्यक्ति बेग टाँगकर खड़े थे जो कही जाने के इंतजार कर रहे थे जिन्हे घेराबंद कर पकड़ा जिनका नाम पता पुछते अपना नाम 1.अजय कुमार पिता लालचंद नायक उम्र 21 साल निवासी ग्राम हरसावा बड़ा थाना फहेतपुर जिला सीकर राजस्थान तथा पवन कुमार पिता कल्याण नायक उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरसावा बड़ा थाना फहेतपुर जिला सीकर राजस्थान का होना बताया जिनके बेग की तलाशी लेने पर पृथक-पृथक आरोपी अजय कुमार से निले रंग के बेग से करीबन 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा तथा आरोपी पवन से नेवी ब्लु रंग के बेग से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा तथा नकदी 5000 रु कुल दोने आरोपीयों से 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा किमती करीबन 2,00,000 रु तथा नकदी 5000 रु कुल मश्रुका तथा 02 बेग कुल किमती मश्रुका 2,07,000 रु का जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 434/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी यहाँ से गाँजा खरीदकर दीगर राज्य राजस्थान के अलग-अलग स्थानो पर अधिक दाम मे गाँजा बैचते थे जिनकी पुलिस रिमाण्ड लेकर गाँजा तस्करी से जुड़े अन्य लोगो को भी चिन्हित कर कार्यवाही की जावेगी ।
टीम मे शामीलः-
थाना प्रभारी सेंधवा शहर, निरीक्षक सौरभ बाथम, सउनि संजय शर्मा, सउनि कमलेश सावनेर, सउनि संजय कुमरावत, प्रआर.155 अश्विन शर्मा, आर.555 श्यामगुण, आर.69 रेवाराम, आर.639 विनोद पाटीदार, आर.373 नारायण पाटीदार, आर.255 लालसिंह तथा समस्त थाना सेंधवा शहर स्टाफ की विशेष भुमिका रही है ।
