बड़वानी/ अब केवल सोमवार 30 अक्टूबर को 3 बजे तक ही भरे जा सकेगे नामांकन फार्म। अभी तक कुल 17 अभ्यार्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखि कराये है। जिनमें बड़वानी विधान सभा से 3, राजपुर से 4, संेधवा से 3 और पानसेमल से 7 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र अभी तक जमा कराये है। आज और कल अवकाश है इसलिए नामांकन फार्म जमा नही हो सकेगे। 30 अक्टूबर नामांकन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि है इस दिन केवल 3 बजे तक ही फार्म जमा हो सकेगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाॅच होगी उसके बाद 2 नवम्बर तक नाम वापसी का सिलसिला चलेगा। 17 नवम्बर को मतदान तथा 3 दिसम्बर को वोटो की गिनती होगी।
जिन अभ्यार्थियों ने अभी तक अपने नामांकन पत्र भरे है उनका विवरण निम्नानुसार है-
विधान सभा का नाम अभ्यार्थी का नाम किस पार्टी से भरा फार्म
187-सेंधवा 1 – श्री अंतरसिंह आर्य भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री ग्रीष्म सोलंकी कांग्रेस
3 – श्रीमति कला सोलंकी ‘‘
188-राजपुर 1 – श्री अतंरसिह पटेल भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री बाला बच्चन कांग्रस(अधिकृत प्रत्याशी)
3 – रविन्द्र चैहान भारत आदिवासी पार्टी
4 – श्री नर्मदेहर मोतीललाल निर्दलीय
189-पानसेमल 1 – सुश्री चन्द्रभागा किराड़े कांग्रेस(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – प्रकाश खेड़कर कांग्रेस
3 – चन्द्रसिंग पंवार कांग्रेस
4 – श्री श्याम बर्डे भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
5 – श्रीमती निर्मला श्याम बर्डे भाजपा
6 – दयाराम जामसिंह आम आदमी पार्टी
7 – सुरतीबाई जाधव निर्दलीय
190-बड़वानी 1 – श्री प्रेमसिंह पटेल भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री राजन मंडलोई कांग्रेस(अधिकृत प्रत्याशी)
3 – श्री करण बर्मन आम आदमी पार्टी
