बड़वानी(रेवा की पुकार) नाम वापसी का आज अंतिम दिन है शाम 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते है। इसके बाद स्थिति साफ हो जायेगी कि कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में होगे और किन-किन के बीच होगा मुकाबला। जनचर्चा है कि निर्दलियों को नाम वापसी के लिए उनकी मान-मनुहार का दौर जारी है। पानसेमल तथा बड़वानी में ऐसी स्थिति अधिक चर्चा में है। गौरतलब हो कि जहाॅ सेंधवा में कांग्रेस ने वर्तमान विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत का टिकट काटकर जयस के जिलाध्यक्ष श्री मोंटू सोलंकी को टिकट दिया है वही जयस के प्रदेश प्रवक्ता श्री संदीप नरगावें ने बड़वानी विधान सभा से र्निदलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मामले में देखना यह होगा कि जयस संगठन क्या बड़वानी के अपने पार्टी पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता को मना लेगी अथवा पार्टी से बागी होकर श्री संदीप नरगावे निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव लड़ेगे। ऐसे ही पानसेमल में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी का विरोध लगातार किया जा रहा है। ऐसे मे आज स्थिति साफ हो जायेगी कि किस-किस की नाम वापसी होगी और कौन बागी होकर मैदान में डटा रहेगा।
