बड़वानी( रेवा की पुकार) 17 नवम्बर शुक्रवार को मतदान होना है ऐसे में अब केवल 10 दिन का समय शेष बचा है जिसके चलते बड़वानी विधान सभा में प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। जो प्रत्याशी मैदान में है उनमें उनमें भाजपा से श्री प्रेमसिंह पटेल,कांग्रेस से श्री राजन मंडलोई, आम आदमी पार्टी से श्री करण बर्मन,
भारतीय आदिवासी पार्टी से श्री दीपक सेंगर, निर्दलीय श्री पाण्डू सोलंकी एवं श्री संदीप नरगावे शामिल है। चर्चा है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। ज्ञात हो कि जिले में 2 दिग्गज आम सभा करेगे, 9 नवम्बर को कांग्रेस के महासचिव श्री राहुल गांधी की राजपुर में सभा है तो वही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बड़वानी के समीप तलून के पास निर्मित सभा स्थल पर सभा को सम्बोधित करेगे। 17 नवम्बर को बड़वानी विधान सभा के लिए 340 बूथो पर 2 लाख 75 हजार 6 सौ 45 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगे जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 138228, महिला मतदाताओ की संख्या 137415 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *