बड़वानी / 17 नवम्बर को मतदान होना है जिसको देखते हुए राजनैतिक दलो की बैठकों, जन-सम्पर्क और सभाओं का दौर चरम पर है। 10 नवम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी की सभा राजपुर में हुई। भाजपा की और से 13 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा बड़वानी के समीप ग्राम तलून में हुई। जानकारी अनुसार कल प्रचार-प्रसार के अन्तिम दिन 15 तारीख बुधवार को शहर में कांग्रेस की महारैली और विशाल आम सभा प्रस्तावित है। मतदान को अब केवल 2 दिन शेष बचे है ऐसे में बड़वानी विधान सभा क्षैत्र में जबरदस्त जन-चर्चा है कि इस बार कौन होगा बाजीगर ??? ज्ञात हो कि बड़वानी विधान सभा सीट पर इस बार 6 प्रत्याशी चुनाव में मैदान में है। उनमें भाजपा से श्री प्रेमसिंह पटेल,कांग्रेस से श्री राजन मंडलोई, आम आदमी पार्टी से श्री करण बर्मन,
भारतीय आदिवासी पार्टी से श्री दीपक सेंगर, निर्दलीय श्री पाण्डू सोलंकी एवं श्री संदीप नरगावे । ज्ञात हो कि पिछले विधान सभा चुनाव 2018 में 7 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिन प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था उनमें भाजपा से श्री प्रेमसिंह पटेल, कांग्रेस से श्री रमेश पटेल, बीएसपी से श्री सुमेरसिंह बड़ोले, आप से श्री चन्दर जगन, निर्दलीय श्री राजन मंडलोई, निर्दलीय श्री दुर्गेश राणा एवं निर्दलीय श्री संजय मंडलोई शामिल थे। पिछले चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के श्री प्रेमसिंह पटेल जिन्हे 88151 वोट मिले थे, कांग्रेस के श्री रमेश पटेल जिन्हें 34084 वोट मिले तथा निर्दलीय श्री राजन मंडलोई जिन्हें 49364 वोट मिले थे के बीच ही रहा था। इसके अलावा किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को 2000 से अधिक मत प्राप्त नही हुऐ थे। कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस में ही कड़ी टक्कर है। अब देखना है कि 3 दिसम्बर मतगणना के दिन कौन होगा बाजीगर और दिवाली किसकी मनती है ?
