पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट

पलसुद/ शासकीय बेड़े  को  अवैध खनन करके बनाई गई कालोनी का आज  राजस्व अधिकारी, पटवारी द्वारा सीमांकन किया गया!  भाजपा नेता भूमाफिया जितेंद्र पिता राजाराम सोनी की अवैध कालोनी  का लक्ष्मीनारायण सोनी के द्वारा सीएम  हेल्पलाइन पर  शिकायत  की गई थी। जिसको लेकर आज  अधिकारियों द्वारा  कालोनी का सीमांकन  किया गया हैं । भूमाफियाा भाजपा  नेता द्वारा  शासकीय जगह को खोदकर कालोनी बनाई गई।  जिसमें ना तों गार्डन है,ना मंदिर  और ना लाईट के खम्भे,  पानी की टंकी,  कालोनी में  सिवर लाईन तक  की व्यवस्था्  तक नहीं  है । भाजपा नेता जितेंद्र सोनी निवासी पाटी द्वारा शिकायतकर्ता  लक्ष्मीनारयण सोनी को विगत दिन  फोन पर शिकायत वापस लेने का बोला गया। नहीं तो  हाथ पैर तोड़कर  जान से मारने की धमकी दी गई हैं। जिसकी शिकायत सम्बन्धित के व्दारा पुलिस थाने पर की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *