बड़वानी / मध्यप्रदेश की भावी सरकार बनाने के लिए आज मतदान किया जा रहा है। अब मतदाताओं के लिए केवल 2 घण्टे का मतदान करने का समय शेष बचा है। आपके लोकप्रिय अखबार ‘‘रेवा की पुकार’’ की जिन मतदाताओं ने अभी तक अपने मताधिकार का उपयोग नही किया है उन सभी से विनम्र अपील है कि समय निकाल कर मतदान जरुर करें। दोपहर 3 बजे तक जिले में 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें सबसे कम बड़वानी में 57 प्रतिशत वोट डले है जबकि अभी तक सबसे अधिक मतदान राजपुर में 65.29 प्रतिशत हो चुका है। पानसेमल में 62.43 प्रतिशत और सेंधवा में 60.51 प्रतिशत वोट डल चुके है। गौरतलब हो कि वर्ष विगत 2018 में मतदाताओ की संख्या 9 लाख 21 हजार 7 सौ 3 थी जो बड़कर इस बार 10 लाख 71 हजार 1 सौ 17 हो गई है यनिकी इस बार 1 लाख 49 हजार 4 सौ 14 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
