बड़वानी /विधानसभा निर्वाचन में डाले गये मतो की गिनती एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर बड़वानी में 3 दिसम्बर को की जायेगी । इसके लिये मतगणना स्थल पर तैयारियो का क्रम तेजी से चल रहा है । प्रत्येक विधानसभा के लिये आरक्षित कक्षो में ईवीएम एवं डाक मतपत्र की गिनती हेतु टेबले लगाने व प्रत्याशियो के गणना अभिकर्ताओ के बैठने की व्यवस्था तेजी से पूर्ण की जा रही है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राहुल फटिंग ने सोमवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया व मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में किस प्रकार सुरक्षा व्यवस्था हेतु जालियाॅ लगानी है किस प्रकार स्ट्रांग रूम से आने वाली मशीनों को लाने-ले जाने की व्यवस्था बैरिकेट्स के माध्यम से की जायेगी । इस दौरान कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बनने वाले कन्ट्रोल रूम, प्रेक्षक कक्ष, टेबूलेशन कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधितो को दिये ।
राउण्डवार होगी मतों की गणना
विधानसभा निर्वाचन में डाले गये मतो की गिनती हेतु विधानसभा सेंधवा के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी। 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं जिसमें एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा डाक मतपत्र हेतु 3 टेबले लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा राजपुर के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी, 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं। एक राउण्ड में 18 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा डाक मतपत्र हेतु 4 टेबले लगाई गई है।
वही विधानसभा पानसेमल के मतों की गिनती 3 कक्षों में होगी। 1 रुम में 7 टेबले लगाई गई हैं तथा एक राउण्ड में 18 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा डाक मतपत्र हेतु 3 टेबले लगाई गई है।
वही विधानसभा बड़वानी के मतों की गिनती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में बने बड़े हाल में की जायेगी। विधानसभा बड़वानी की एक राउण्ड में 21 ईवीएम मशीनों की गिनती होगी तथा डाक मतपत्र हेतु 4 टेबले लगाई गई है।
इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
187-सेंधवा 1 – श्री अंतरसिंह आर्य भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री मोन्टू सोलंकी कांग्रेस
3 – श्री नानसिह नावड़ें आप

188-राजपुर 1 – श्री अतंरसिह पटेल भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री बाला बच्चन कांग्रस(अधिकृत प्रत्याशी)
3 – रविन्द्र चैहान भारत आदिवासी पार्टी
4 – श्री नर्मदेहर मोतीललाल निर्दलीय
5 – श्री दयाराम बड़ोले बसपा
6 – श्री जानी करण जनहित किसान पार्टी
7 – श्री कामरेड सुखलाल गोरे कम्यूनिस्ट पार्टी
8 – श्री आनन्द नन्दकिशोर निर्दलीय
9 – श्री सुनिल जगदीश निर्दलीय

189-पानसेमल 1 – सुश्री चन्द्रभागा किराड़े कांग्रेस(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री श्याम बर्डे भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
3 -श्री रमेश चैहान निर्दलीय
4 – श्री दयाराम जामसिंह आम आदमी पार्टी

190-बड़वानी 1 – श्री प्रेमसिंह पटेल भाजपा(अधिकृत प्रत्याशी)
2 – श्री राजन मंडलोई कांग्रेस(अधिकृत प्रत्याशी)
3 – श्री करण बर्मन आम आदमी पार्टी
4 – श्री दीपक सेंगर भारतीय आदिवासी पार्टी
5 – श्री पाण्डू सोलंकी निर्दलीय
6 – श्री संदीप नरगावे निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *